नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से भेजे गए मतदान दल…

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-07 | 05:38h
update
2023-11-07 | 05:38h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हेलिकॉप्टर से भेजे गए मतदान दल…

raipur@khabarwala.news

रायपुर : छत्तीसगढ़ में आज विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान होना हैं. इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य भी दांव पर है. इसके अलावा मिजोरम की सभी 40 सीटों पर भी आज ही वोटिंग है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ और मिजोरम में आज वोटिंग होनी है. एक तरफ छत्तीसगढ़ में पहले चरण के तहत 20 सीटों पर मतदान होना है तो वहीं दूसरी तरफ मिजोरम की सभी 40 सीटों पर आज ही वोट डाले जाएंगे. छत्तीसगढ़ की जिन सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से कई सीटें नक्सल प्रभावित बस्तर डिवीजन में हैं. पहले चरण में मतदान को सफल कराने की जिम्मेदारी 25,429 चुनाव कर्मचारियों के कंधे पर है.

छत्तीसगढ़ की 10 सीटों मोहला-मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलेगा. बची हुई 10 सीटों खैरागढ़, डोंगरगढ़, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, पंडरिया, कवर्धा, बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट में वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. जिन 20 सीटों पर आज मतदान होना है, उनमें से 19 पर कांग्रेस का कब्जा है. पार्टी ने इन 19 में से दो सीटें उपचुनाव में जीती थीं.

मतदान करेंगे 40 लाख से ज्यादा वोटर

पहले चरण में पहले चरण में 223 उम्मीदवार मैदान में है,जिनमें से 25 महिलाएं हैं. इस चरण में राज्य के 40 लाख 78 हजार 681 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 19 लाख 93 हजार 937 पुरुष और 20 लाख 84 हजार 675 महिलाएं हैं. इसके अलावा 69 थर्ड जेंडर भी मतदान करने वाले हैं. मतदान संपन्न कराने के लिए पहले चरण में 5,304 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 25 हजार से ज्यादा चुनान कर्मचारी तैनात रहेंगे. इन 5,304 मतदान केंद्रों में से 2,431 में वेब कास्टिंग सुविधा रहेगी.

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.11.2024 - 09:17:28
Privacy-Data & cookie usage: