गरियाबंद में राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का हुआ आयोजन…

raipur@khabarwala.news

घनश्याम यादव/देवभोग-गरियाबंद@खबरवाला न्यूज:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं छ.ग. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश रायपुर श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी के निर्देश पर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय गरियाबंद, तथा राजस्व जिला गरियाबंद के राजस्व न्यायालयों एवं राजिम एवं देवभोग के न्यायालयों में 05 नवम्बर को राज्य स्तरीय वृहद जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त लोक अदालत हेतु तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद द्वारा 01 न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गरियाबंद श्री प्रशान्त कुमार देवांगन का गठन किया गया था, तालुका विधिक सेवा समिति गरियाबंद के अध्यक्ष श्री यशवंत वासनीकर ने बताया कि उक्त जेल लोक अदालत हेतु न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गरियाबंद श्री प्रशान्त कुमार देवांगन की गठित खण्डपीठ में जेल लोक अदालत में निराकृत योग्य लंबित प्रकरण 04, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गरियाबंद की 01 प्रकरण, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी राजिम की 01 प्रकरण, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी देवभोग की 02 प्रकरण, कुल 08 प्रकरण रखे गये थे जिसमें कुल 04 प्रकरणों का निराकरण किया गया। इसी प्रकार राजस्व न्यायालय मैनपुर से लोक अदालत में निराकृत योग्य लंबित 02 प्रकरण रखे गये थे, जिसमें सभी प्रकरणों का निराकरण किया गया। तालुका अध्यक्ष श्री यशवंत वासनीकर ने यह भी बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के अध्यक्ष श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी एवं सचिव श्री प्रवीण कुमार मिश्रा के द्वारा समय-समय पर दिये गये निर्देशानुसार अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा जेल लोक अदालत को सफल बनाने में खण्डपीठ के पीठासीन अधिकारी, न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ता सदस्यगण, राजस्व अधिकारियों, जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं पैरा लिगल वालेनटियर का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *