मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना… – www.khabarwala.news

मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना…

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-06 | 15:06h
update
2023-11-06 | 15:06h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना…
मतदान दल मतदान कराने मतदान केन्द्रों के लिए हुए रवाना… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 06 नवम्बर 2023।विधानसभा निर्वाचन 2023 कार्य को सुचारू संपन्न कराने के लिए आज जिले में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण केन्द्र से मतदान दलों को मतदान सामग्री के साथ मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिले में मतदान तिथि मंगलवार 7 नवम्बर 2023 को मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में मतदान दलों को मतदान कार्य के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में मतदान दलों ने निर्वाचन कार्य के लिए सामग्री ली एवं अपने-अपने निर्धारित मतदान केन्द्र के लिए निर्वाचन कार्य सम्पन्न कराने रवाना हुए। जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। जिले में 840 मतदान केन्द्र के लिए 1050 पीठासीन अधिकारी, 1050 मतदान अधिकारी-1, 1050 मतदान अधिकारी-2, 1050 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में एसडीएम एवं रिटर्निंग अधिकारी राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे सहित अन्य अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि विधानसभावार कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है, जिसमें राजनांदगांव जिला अंतर्गत 840 मतदान केन्द्र एवं खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत 97 मतदान केन्द्र तथा मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी अंतर्गत 69 मतदान केन्द्र आते हैं। राजनांदगांव जिले में मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों में मतदान गतिविधियों पर निगरानी करने के लिए 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों में वेबकास्टिंग किया जाएगा। जिले में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 130 एवं 116 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 6 एवं 15 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 101 है। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 13 एवं 39 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की संख्या 10 एवं 62 मतदान केन्द्र नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट-गाईड, एनसीसी कैडेट का सहयोग लिया जाएगा। सभी वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के 10 संगवारी मतदान केन्द्र, 1 दिव्यांग मतदान केन्द्र, 1 युवा मतदान केन्द्र एवं 5 आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। चारों विधानसभावार मतदाताओं की संख्या 8 लाख 15 हजार 448 है। इनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 4 लाख 6 हजार 559, महिला मतदाताओं की संख्या 4 लाख 8 हजार 883 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है। जिले में होम वोटिंग के माध्यम से 416 चिन्हांकित वृद्धजनों व दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया है और सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं से अब तक 3572 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है।

ज्ञातव्य है कि विधानसभावार मतदान सामग्री वितरण के लिए बनाए गए केन्द्र में मतदान दलों को मतदान सामग्री का वितरण किया गया। जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 173 है, जिसके लिए स्वामी आत्मानंद हिन्दी व अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय डोंगरगढ़ को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है, जिसके लिए छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाऊसिंग कार्पोरेशन बसंतपुर राजनांदगांव में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 252 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 192 है, जिसके लिए डॉ. बीआर अम्बेडकर शासकीय महाविद्यालय डोंगरगांव को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र बनाया गया। खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) के मतदान केन्द्रों की संख्या 97 है, जिसके लिए स्टेट वेयरहाऊस पिपरिया खैरागढ़ में मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया। इसी तरह मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी जिला अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी के मतदान केन्द्रों की संख्या 69 है, जिसके लिए शासकीय लाल श्याम शाह महाविद्यालय मोहला को मतदान दलों को मतदान सामग्री वितरण किया गया।

जिस स्थान से मतदान सामग्री का वितरण किया गया है, उसी स्थान पर मतदान सामग्री की वापसी होगी। जिले में 840 मतदान केन्द्र के लिए 1050 पीठासीन अधिकारी, 1050 मतदान अधिकारी-1, 1050 मतदान अधिकारी-2, 1050 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें विधानसभा डोंगरगढ़ के 173 मतदान केन्द्र के लिए 216 पीठासीन अधिकारी, 216 मतदान अधिकारी-1, 216 मतदान अधिकारी-2, 216 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा राजनांदगांव के 223 मतदान केन्द्र के लिए 279 पीठासीन अधिकारी, 279 मतदान अधिकारी-1, 279 मतदान अधिकारी-2, 279 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा डोंगरगांव के 252 मतदान केन्द्र के लिए 315 पीठासीन अधिकारी, 315 मतदान अधिकारी-1, 315 मतदान अधिकारी-2, 315 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। विधानसभा खुज्जी के 192 मतदान केन्द्र के लिए 240 पीठासीन अधिकारी, 240 मतदान अधिकारी-1, 240 मतदान अधिकारी-2, 240 मतदान अधिकारी-3 के रूप में अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 03:01:22
Privacy-Data & cookie usage: