www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
घनश्याम यादव/देवभोग -गरियाबंद@खबरवाला न्यूज:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज लाईवलीहुड कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लाईवलीहुड कॉलेज के विद्यार्थीगण भाग लेकर लोगों को अपना मताधिकार का उपयोग करने जागरूक किया। प्रतिभागियों ने मतदान पर अपने अपने विचार रखें। साथ ही निष्पक्ष और लोभ – भय से मुक्त होकर मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रीता यादव ने पुरस्कृत किया। विद्यार्थियों ने मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए मतदान से संबंधी नारे भी लगाये। साथ ही मतदान के लिए संकल्प भी लिया। कॉलेज विद्यार्थियों ने कहा कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में आस्था रखने वाले शपथ लेते है, कि देश की निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतान्त्रिक परम्पराओं को बरकरार रखेंगे। चुनाव में जाति, धर्म, नस्ल, भाषा, समुदाय के आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भीक होकर मतदान करेंगे। देश के नागरिक होने के नाते लोकतंत्र की आस्था बचाए रखना आवश्यक है। इसी क्रम में बताया कि सभी मतदाता 17 नवंबर को मतदान दिवस के दिन अपने-अपने बूथों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। लोगों के वोट से ही सरकार बनती है। घर-घर जाकर अपने पड़ोसियों को भी मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती यादव ने कहा कि जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में अपना योगदान दे। उन्होंने कहा कि सशक्त लोकतंत्र का आधार मतदान ही है। ऐसे में सभी 17 नवंबर को समय निकालकर मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र मजबूत हो इसके लिए आवश्यक है प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने लोगों से अपील की कि खुद मताधिकार का प्रयोग करें और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।