भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या पर बोले सीएम:हमने कहा था NIA से जांच कर लीजिए, चिठ्ठी भी लिखी, उनको सिर्फ राजनीति करना है

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-05 | 16:14h
update
2023-11-05 | 16:14h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या पर बोले सीएम:हमने कहा था NIA से जांच कर लीजिए, चिठ्ठी भी लिखी, उनको सिर्फ राजनीति करना है
भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या पर बोले सीएम:हमने कहा था NIA से जांच कर लीजिए, चिठ्ठी भी लिखी, उनको सिर्फ राजनीति करना है – www.khabarwala.news - 1

@khabarwala,newsनारायणपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष की हत्या और नक्सलियों से सांठगांठ के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा हमने पहले भी कहा था कि NIA से जांच कर लीजिए,भारत सरकार को चिट्ठी भी लिखी गई लेकिन उनको सिर्फ राजनीति करना है। जिला स्तर के पदाधिकारी की मृत्यु हुई है पूरी परिवार के प्रति संवेदनाएं हैं। हमारे फोर्स के दबाव के चलते नक्सली पीछे हटे हैं।

कहीं छूट पुट घटनाएं हो रही है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है। पहले और अब की स्थिति में जमीन आसमान का फर्क है। जांच होगी तो पता चलेगा,लेकिन हो सकता है षड्यंत्र हो। इससे इंकार नहीं किया जा सकता। लेकिन साडी बातें तभी स्पष्ट होंगी जब जांच होगी इसलिए पहले जांच हो।यूपी से ज्यादा काम छग में हुआ

Advertisement

योगी आदित्यनाथ द्वारा कबीरधाम में हिंदुत्व के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर सीएम ने पलटवार करते हुए कहा योगी आदित्यनाथ अपने नाम के आगे योगी लिखते हैं और एक आसन ठीक से कर नहीं पाते। आसन कर ले फिर योगी कहलाए और फिर बात करे। जो उत्तर प्रदेश में हो रहा है वह छत्तीसगढ़ में नहीं हो रहा, गौ माता के भक्त बनते हैं। वहां किसान अपने धान 1200 में बेच रहे हैं, पहले उनकी स्थिति सुधार ले।

ED षडयंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही
पीएम मोदी द्वारा गरीबों को एक जाति बताए जाने पर सीएम ने कहा एक तरफ वो कहते हैं एक ही जाति गरीब की होती है। दूसरी ओर पिछड़ा वर्ग कैसे आ गए,अपने ही बात का खंडन कर रहे हैं। मोदी जी आजकल यू टर्न मारना शुरू कर दिए हैं। केंद्र सरकार के इशारे पर ED षडयंत्र पूर्वक मुझे बदनाम कर रही है। यदि आप किसी को बदनाम करेंगे तो आपका पतन निश्चित है,जातिगत जनगणना से पता चलेगा आधुनिक युग में कौन पीछे रह गया, तब तो योजना बनाएंगेरमन सिंह चुनाव हारेंगे
20 सीटों पर मतदान को लेकर बोले सीएम 20 में से तीन सीट पहले हमारे पास नहीं थी, वह सारी सीट हम इस बार जीतेंगे, रमन सिंह भी चुनाव हार रहे हैं

महादेव एप विदेश से होता है संचलित
असीम दास की तस्वीर भाजपा नेताओं के साथ मिलने पर मुख्यमंत्री बघेल ने किया पलटवार कहा सारी गड़बड़ियां यही रहते हैं, आरोप दूसरों पर लगाते हैं। यदि महादेव एप विदेश से संचालित हो रहा है तो इसको बंद क्यों नहीं किया। लुक आउट सर्कुलर जारी है तो गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। इसका मतलब है आपका लेनदेन हो चुका है।

हमारी सरकार ने 450 लोगों की गिरफ्तारी की है, पूरे देश में इससे बड़ी कार्रवाई कहीं नहीं हुई।उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, यदि हमारी संलिप्तता होती तो हम कार्रवाई क्यों करते,इन सारी बातों का इनके पास कोई जवाब नहीं है।

दिवाली नहीं मनाएंगे ये दिवालियापन
भाजपा के तीन दिवाली वाले बयान पर सीएम ने कसा तंज कहा-ये तो पांचवा कुंभ भी शुरू किए थे। हमारे धर्म ग्रंथो में चार ही कुंभ के उल्लेख हैं। दीपावली एक ही होता है जो हमारे शास्त्रों में लिखा है। ये शास्त्रों से बाहर जाकर काम कर रहे। यह दिवाली नहीं मनाएंगे यह दिवालियापन है। छत्तीसगढ़ के लिए कुछ नहीं किया केवल एक ही टारगेट है भूपेश बघेल को गाली दो। बूथ के कार्यकर्ता से लेकर प्रधानमंत्री तक एक सूत्री कार्यक्रम, भूपेश बघेल को गाली दो।।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
01.04.2025 - 01:00:59
Privacy-Data & cookie usage: