राशिफल 3 नवंबर 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन? – www.khabarwala.news

राशिफल 3 नवंबर 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-03 | 02:25h
update
2023-11-03 | 02:25h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राशिफल 3 नवंबर 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?
राशिफल 3 नवंबर 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन? – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

 आज का राशिफल 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल

आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें, सेविंग्स पर ध्यान दें. गाइडेंस कार्ड (Knight of Cups) समय के साथ अच्छी परिस्थिति बनने का संकेत दे रहा है.

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई

आज नए अवसरों से धन लाभ होगा, मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Temperance) डिवाइन ब्लेसिंग्स मिलने और निरंतर मेहनत से ख्याति प्राप्त होने का संकेत दे रहा है.

Advertisement

 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून

आज अपने फ्यूचर प्लांस किसी से शेयर ना करें, आस पास के लोगों से सावधान रहें. गाइडेंस कार्ड (Five of Swords) गुस्से पर कंट्रोल रखने और किसी को नीचा ना दिखाने का संकेत दे रहा है.

 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई

आज धन लाभ के योग बन रहे हैं, शॉपिंग का प्लान बनेगा. गाइडेंस कार्ड (Ten of Cups) पारिवारिक सुखों में वृद्धि होने का संकेत दे रहा है.

 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त

आज फाइनेंशियल प्लानिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है. गाइडेंस कार्ड (Page of Wands) कोई नई उपलब्धि होने का संकेत दे रहा है.

 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर

आज धन लाभ होने के योग बन रहे हैं. पार्टनरशिप वाले व्यवसाय में लाभ होगा. गाइडेंस कार्ड (The Emperor) लाभकारी निर्णय ले पाने का संकेत दे रहा है. मान सम्मान बढ़ेगा.

 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर

आज किसी वृद्ध व्यक्ति से लाभ होगा, मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Six of Pentacles) चैरिटी करने से फाइनेंशियल ब्लॉकेजेस क्लियर होने का संकेत दे रहा है.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर

आज खर्चों पर नियंत्रण रखें, पैसों के लेन देन से बचें. गाइडेंस कार्ड ( Ace of Swords) माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आने का संकेत दे रहा है.

 

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर

आज इन्वेस्टमेंट करने से पहले ठीक से समझ लें, शुभचिंतकों की सलाह लें. गाइडेंस कार्ड (Seven of Pentacles) अपने काम पर ध्यान देने का संकेत दे रहा है, दूसरों से ईर्ष्या ना करें.

 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी

आज देश विदेश से काम मिलेगा, अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करें. गाइडेंस कार्ड (The World) डिवाइन प्रोटेक्शन मिलने और यात्रा के योग बनने का संकेत दे रहा है.

 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी

आज नए लोगों से मुलाकात होगी, नए अवसर भी प्राप्त होंगे. गाइडेंस कार्ड (The Hierophant) सूझ बूझ का पूर्ण उपयोग करते हुए आगे बढ़ने का संकेत दे रहा है.

 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च

आज धन लाभ होने से पारिवारिक सुख में वृद्धि होगी. गाइडेंस कार्ड (The Lovers) पार्टनर के साथ अच्छे संबंध बनने का संकेत दे रहा है, फिनेशियल स्टेबिलिटी भी आएगी.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
19.04.2025 - 01:21:22
Privacy-Data & cookie usage: