विशेष मतदान दल चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर करा रहे मतदान…

raipur@khabarwala.news

  • बुजुर्ग सुश्री डीमला, श्रीमती गयाबाई सिन्हा, श्री पुसेराम वर्मा ने होम वोटिंग की सुविधा मिलने पर खुशी जाहिर की

राजनांदगांव 02 नवम्बर 2023भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए जिले के विधानसभाओं में होम वोटिंग की व्यवस्थाओं के तहत विशेष मतदान दल 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान की संपूर्ण प्रक्रियाओं का निर्वहन करते हुए मतदान करा रहे हंै। इसी तारतम्य में आज डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान दल ने मतदान कराया। ग्राम सिंगपुर की सुश्री डीमला वर्मा ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया और भारत निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोग द्वारा दी गई इस सुविधा पर उन्होंने कहा कि आज उन्हें इस बात की खुशी हो रही है कि उन्हें मतदान केन्द्र जाकर न तो इंतजार करना पड़ेगा और न ही लाईन में खड़े में रहने की बाध्यता रहेगी। ज्ञातव्य है कि सुश्री वर्मा 90 प्रतिशत दिव्यांग है, जिन्हें कही भी आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस होम वोटिंग की सुविधा ने उन्हें मताधिकार करने का घर बैठे सुअवसर प्रदान किया।

इसी तरह ग्राम सिंगपुर की ही श्रीमती गयाबाई सिन्हा जो 83 वर्ष की है, उन्होंने भी होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया। उन्हें वृद्धावस्था के कारण चलने-फिरने के कारण मतदान केन्द्र पहुंचने में दिक्कत थी। लेकिन होम वोटिंग की सुविधा मिलने से आज उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें देखने में भी दिक्कत होती है। आज यह सुविधा मिलने से और वह भी मतदान दिवस के पहले अवसर मिलने से बिना किसी परेशानी के मतदान करने का अवसर मिला है। ग्राम बुंदेलीकला के श्री पुसेराम वर्मा जिनकी उम्र 83 वर्ष है, आश्चर्य मिश्रित प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान किया जाना उनके लिए आश्चर्यजनक है। होम वोटिंग सुविधा मिलने से बिना समय गंवाए और आराम के साथ मतदान संभव हो सका है। इसी ग्राम की श्रीमती झरिया बाई ठाकुर ने भी होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाया और इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग को धन्यवाद ज्ञापित किया। ग्राम टेमरी की 93 वर्षीय श्रीमती मंगलीन बाई पटेल ने होम वोटिंग के जरिए मतदान किया। ग्राम बिरेझर के दिव्यांग श्री पुसऊराम बारले और 95 वर्षीय श्रीमती फूलबाई ने होम वोटिंग सुविधा का लाभ उठाते हुए मतदान किया। इन दोनों मतदाताओं ने होम वोटिंग कर खुशी जाहिर की। इस दौरान सेक्टर ऑफिसर, माईक्रो आब्र्जवर एवं मतदान दल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *