होम वोटिंग के माध्यम से अब तक 253 चिन्हांकित वृद्धजन तथा दिव्यांग मतदाताओं ने मताधिकार का किया प्रयोग…

raipur@khabarwala.news

राजनांदगांव 02 नवम्बर 2023जिले में डाक मतपत्र के माध्यम से अब तक होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कुल 2041 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले चिन्हांकित मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से होम वोटिंग की सुविधा दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं से डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराने के लिए गठित विभिन्न विशेष मतदान दलों को विधानसभावार भिन्न-भिन्न रूट पर होम वोटिंग के लिए रवाना किया गया है। विशेष मतदान दलों द्वारा होम वोटिंग के लिए अथक परिश्रम करते हुए कार्य किया जा रहा है। साथ ही निर्वाचन ड्यूटी में तैनात मतदाताओं और सेवा मतदाताओं से भी डाक मतपत्र प्राप्त किए जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में 1 नवम्बर 2023 को होम वोटिंग के माध्यम से 140 चिन्हांकित 80 वर्ष एवं इससे अधिक आयु के वृद्धजन तथा 40 प्रतिशत या इससे अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में अब तक 253 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग के माध्यम से मतदान किया है। 1 नवम्बर 2023 को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 34, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 50, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 30 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 26 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग की हैं। होम वोटिंग के माध्यम से अब तक डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 63, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 86, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 60 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 44 चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान किया हैं।

इसी तरह निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र से विशेष संवाहक द्वारा 1 नवम्बर 2023 को 745 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं एवं अब तक कुल 1780 डाक मतपत्र प्राप्त हो गए है। 1 नवम्बर 2023 को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 175, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 168, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 217 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 185 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं। इस तरह अब तक डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कुल 379, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 403, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कुल 477 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कुल 521 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। सेवा मतदाताओं से डाक द्वारा अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 8 है।

होम वोटिंग तथा सेवा मतदाताओं एवं निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाताओं से 1 नवम्बर 2023 को कुल 892 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है और अब तक प्राप्त डाक मतपत्रों की कुल संख्या 2041 है। 1 नवम्बर 2023 को डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 210, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 219, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 249 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 214 डाक मतपत्र प्राप्त हुए है। इस तरह अब तक डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 443, राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से 490, डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से 540 एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से 568 डाक मतपत्र प्राप्त हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *