raipur@khabarwala.news
चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों द्वारा किए जा रहे होम वोटिंग का लिया जायजा
– बागनदी एवं बोरतलाव चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का किया औचक निरीक्षण
राजनांदगांव 02 नवम्बर 2023।डोंगरगांव विधानसभा एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव विधानसभा अंतर्गत आने वाले विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों द्वारा किए जा रहे होम वोटिंग का भी जायजा लिया। सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने लाल बहादुर नगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 108, 109 एवं 110 का निरीक्षण किया। उन्होंने 7 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केन्द्रों में छांव, पेयजल, दिव्यांगों के लिए रैम्प सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए। सामान्य पे्रेक्षक ने बागनदी एवं बोरतलाव चेक पोस्ट पहुंचकर स्थैतिक निगरानी दल द्वारा किए जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने एसएसटी टीम से चेक पोस्ट पर सभी वाहनों को रूकवाकर जांच करने के निर्देश दिए। चेक पोस्ट पर तैनात टीमों को सजग एवं सर्तक रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने कहा। सामान्य प्रेक्षक ने चेक पोस्ट में संधारित पंजी का अवलोकन किया। उन्होंने अवैध शराब, नगदी एवं अन्य सामग्री पर कड़ी कार्रवाई करने निर्देशित किया। सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ग्राम मोहनपुर, खरबना, पिटपानी एवं बागरेकसा पहुंचकर चिन्हांकित वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों द्वारा किए जा रहे होम वोटिंग का भी जायजा लिया।