गौरेला पेंड्रा मरवाही सामान्य और व्यय प्रेक्षक ने ली राजनैतिक दलों की बैठक…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 02 नवंबर 2023/ विधानसभा आम निर्वाचन के लिए जिले में नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु साहा और व्यय प्रेक्षक श्री महेश चंद भारद्वाज ने कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में राजनैतिक दलों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से विधान चुनाव के लिए आदर्श संहिता का पालन करने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह किया। उन्होने बताया कि सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में मतदान दलों के गठन के लिए द्वितीय चरण का रेंडमाइजेशन और ईवीएम एवं वीवीपेट मशीनों के प्रथम चरण का रेण्माइजेशन हो चुका है। उन्होने बताया कि चुनाव कार्य में सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने 20 संगवारी-सखी, 2 युवा और 1 दिव्यांग मतदान केंद्र बनाया गया है। इसी तरह 80 वर्ष से ऊपर एवं दिव्यांग वर्ग के 416 मतदाताओं के लिए पृथक से मतदान दल गठित किया गया है। जिले में सेवा मतदाताओं की संख्या 215 है। सभी दलों को मतदान रूट चार्ट से अवगत कराते हुए रूट चार्ट की प्रतियां उपलब्ध कराया गया।
बैठक में चुनाव प्रेक्षकों ने राजनीतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए सभा स्थल, रैली जुलूस, रोड शो, लाउडस्पीकर, वाहन आदि की अनुमति के लिए सुविधा पोर्टल और चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए सी-विजील एप का अधिक से अधिक उपयोग करने कहा। सामान्य प्रेक्षक श्री शांतनु साहा ने राजनीतिक दलों से कहा कि वे लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह गौरेला के कक्ष क्रमांक 1 में ठहरे है। उन्होने कहा कि चुनाव से संबंधित शिकायतों के लिए सोमवार से शुक्रवार सुबह 11 से 12 बजे तक उनके पास लिखित में शिकायत दर्ज करा सकते है। उन्होने अपना मोबाइल नंबर 7587016507 भी सभी को साझा किया। इसी तरह व्यय प्रेक्षक श्री महेश चंद भारद्वाज ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को आय व्यय की जांच के लिए अपना अभिलेख अद्यतन रखने कहा।
बैठक में मास्टर्स टेªनर्स द्वारा प्रस्तुतीकरण के जरिए आदर्श आचरण संहिता की जानकारी दी गई। उन्होंने राजनैतिक विज्ञापनों के प्रसारण के पूर्व मीडिया प्रमाणन समिति से प्रमाणित कराने, बैनर, पोस्टर, पंपलेट छपवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन देने के साथ ही उसका उद्देश्य, विषय, लागत, मुद्रक, प्रकाशक का नाम के साथ प्रिंटिंग कराने के तीन दिन के भीतर जानकारी निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने कहा। बैठक में बताया गया कि लेखा संधारण के लिए बैंक खाता खुलवाना जरूरी है। लेखा संधारण के लिए जिला पंचायत डीआरडीए में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक समय निर्धारित है।
बैठक में इंडियन नेशनल कांग्रेस से पुष्पराज सिंह एवं अशोक शर्मा, जेसीसी (जे) से उमेश अग्रवाल एवं रामनिवास तिवारी, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रितु पंद्राम एवं रिंकी पंद्राम, भारतीय जनता पार्टी से कन्हैया सिंह राठौर, प्रणव कुमार मरपची एवं कुबेर सिंह सर्राटी, आम आदमी पार्टी से घनश्याम पोट्टाम, हमर राज पार्टी से शुभम कुमार भानू, लोक समाज पार्टी से जयपाल सिंह, राष्ट्रीय गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से महेश गुप्ता के साथ ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आनंदरूप तिवारी, अपर कलेक्टर श्रीमती नम्रता आनंद डोंगरे, रिटर्निंग अधिकारी श्री अमित बेक सहित निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *