आचार संहिता के दौरान चुनाव के मद्देनजर नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन नारकोस”* के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया…

www.khabarwala.news

schedule
2023-11-01 | 17:52h
update
2023-11-01 | 17:52h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
आचार संहिता के दौरान चुनाव के मद्देनजर नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन नारकोस”* के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया…

raipur@khabarwala.news

रायपुर: दिनांक 01.11.2023 को मंडल टास्क टीम एवं आरपीएफ पोस्ट रायपुर एवम् एसआईबी रायपुर और गंज थाना रायपुर के साथ संयुक्तरूप से सघन चेकिंग के दौरान,आचार संहिता के दौरान चुनाव के मद्देनजर नशे के सौदागरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान *”ऑपरेशन नारकोस”* के तहत मुखबीर की सूचना के आधार पर रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के.मुखर्जी , निरीक्षक एस.के. यादव एसआईबी के नेतृत्व में , प्र.आ. व्ही. सी. बंजारे, व आ.ए के ध्रुव एसआईबी व गंज थाना के अधिकारी व हमराह स्टाफ की संयुक्त टीम द्वारा आपरेशन नारकोस के तहत मुखबिर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन रायपुर के एंट्री गेट, गुरुद्वारा के सामने मुखबिर के बताए हुलिया पहनावा एवम सामान के आधार पर एक संदिग्ध व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया, उसके पास रखे दो पिठ्ठू बैग को चेक करने पर उनमें मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम – भीमा नाईक, पिता श्री धर नाईक, उम्र 53 वर्ष, निवासी ग्राम बिजिरगुड़ा, थाना नवरंगपुर जिला नवरंगपुर (ओडिशा) का रहने वाला बताया । पिठ्ठू बैगों को चेक करने पर कुल 03 पैकेट गांजा होना पाया ,जिसका कुल वजन 15 किलो ,300 ग्राम ,मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसका कीमती लगभग 3,06000/ (तीन लाख छै: हजार रुपया) , एवम दो नग मोबाइल एक टच स्क्रीन, एक सैमसंग कंपनी का की पैड दोनो का कीमत 5800/ रुपया *कुल मशरुका 3,11800/ रुपया (तीन लाख ग्यारह हजार आठ सौ रुपया मात्र*)का पाया गया उक्त आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत् विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया गया।
*पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बरामद गांजा को (ओडिशा) से खरीदकर सड़क मार्ग से रायपुर आना और रेल मार्ग से मानिकपुर (उ. प्र.) जाने के लिए रेलवे स्टेशन रायपुर के बाहर गाड़ी का इंतजार करने के लिए बैठा हुआ था कि पकडा गया।*
गंज थाना का क्षेत्राधिकार होने पर कार्यवाही में पकड़े गए उक्त आरोपी व जप्त शुदा मादक पदार्थ गांजा सहित विधिवत कार्यवाही उपरांत आरोपी को जब्त गांजा , के साथ स्थानीय पुलिस थाना गंज रायपुर पकड़कर लाया गया जिस पर स्थानीय गंज थाना रायपुर द्वारा अपराध क्रमांक -368/2023 धारा- 20(B) एनडीपीएस एक्ट दिनांक 01/11/23 का मामला दर्ज कर उक्त आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय एनडीपीएस एक्ट. रायपुर के समक्ष पेश किया गया ।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.10.2024 - 13:02:15
Privacy-Data & cookie usage: