नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 10 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत और 3 अभ्यर्थियों के नामांकन हुए अस्वीकृत…

raipur@khabarwala.news

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अक्टूबर 2023/विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 24 मरवाही (अनुसूचित जनजाति) के लिए कुल 13 अभ्यर्थियों ने रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नाम निर्देशन फॉर्म जमा किए थे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 10 अभ्यर्थियों के नामांकन स्वीकृत और 3 अभ्यर्थियों के नामांकन अस्वीकृत हुए है। रिटर्निंग ऑफिसर श्री अमित बेक ने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के बाद 10 अभ्यर्थियों-गुलाब सिंह राज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे), डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव इंडियन नेशनल कांग्रेश, प्रणव कुमार मरपच्ची भारतीय जनता पार्टी, भाव सिंह वाकरे आम आदमी पार्टी, डॉ. उर्मिला सिंह मार्काे राष्ट्रीय गांेड़वाना पार्टी, जयपाल सिंह लोक समाज पार्टी, प्रताप भानू हमर राज पार्टी, रितु पंद्राम गोड़वाना गडतंत्र पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार रामदयाल आर्मो एवं शैलेन्द्र कुमार पैकरा का नामांकन स्वीकृत किया गया है। संवीक्षा के बाद 3 अभ्यर्थियों-जय सिंह धुर्वे आम आदमी पार्टी, गुलाब सिंह कंवर राष्ट्रवादी कांग्रेश पार्टी एवं निर्दलीय उम्मीदवार जयराज सिंह ओट्टी का नाम निर्देशन अस्वीकार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *