www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 28 अक्टूबर 2023।विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 185 बेलगांव के भवन का नाम परिवर्तन किया गया है। मतदान केन्द्र क्रमांक 185 बेलगांव के भवन का नाम पूर्व में कन्या प्राथमिक शाला भवन बेलगांव अंकित था। जिसे नाम परिवर्तन के बाद प्राथमिक शाला भवन बेलगांव किया गया है।