raipur@khabarwala.news
नई दिल्ली: भारत देश में वैसे तो साल भर कई तीज, त्यौहार मनाए जाते हैं. प्रत्येक त्यौहार का अपना एक अलग महत्व भी होता है. उन्हीं में से एक है दिवाली का पर्व. मध्यप्रदेश सहित खरगोन जिले में दिवाली का पर्व कार्तिक माह में धनतेरस से प्रारंभ होकर भाई दूज तक मनाया जाता है. दिवाली के इस पर्व पर खरीददारी का भी विशेष महत्व रहता है. वैसे तो दिवाली के पहले से ही लोग खरीददारी शुरू कर देते है, लेकिन कुछ खास वस्तुएं होती है, जिन्हे खास दिन पर ही खरीदा जाता है, क्योंकि इनका महत्व भी खास होता है.
बता दें की दिवाली से एक दिन पहले धनतेरस मनाया जाता है. इस दिन सोना – चांदी, बर्तन, वाहन इत्यादि वस्तुएं खरीदी जाती है. शास्त्रों के मुताबिक इस दिन खरीदी करने से धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते है और धन की वर्षा करते है. लेकिन क्या आप जानते है इस दिन झाड़ू क्यों खरीदी जाती है, तो चलिए आपको बताते है की आखिर झाड़ू किस लिए खरीदी जाती है और इसका क्या महत्व होता है.
शुभ माना जाता है झाड़ू खरीदना –
लोकल 18 से बातचीत में खरगोन जिले पंडित राजेन्द्र रत्नाकर बताते है की बाजार में कई प्रकार की झाडू मिलती है. जिनका उपयोग घर में सफाई के लिए किया जाता है. वास्तु शास्त्र सहित अन्य शास्त्रों में झाड़ू खरीदने और उसके रखरखाव को लेकर बताया गया है. धनतेरस पर सोने – चांदी सहित झाड़ू खरीदना शुभ माना गया है. इस दिन नई झाड़ू घर में लाने से दरिद्रता दूर होती है. मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है. क्योंकि झाड़ू में मां लक्ष्मी का वास होता है.
घर में बनी रहती है मां लक्ष्मी की कृपा –
मान्यता है इस दिन झाड़ू खरदने से घर में सुख शांति तो आती है ही साथ में धन की बढ़ोतरी भी होती है. यहीं नहीं मां लक्ष्मी घर में ही निवास करती है, घर छोड़कर नहीं जाती है. इसीलिए लक्ष्मी पूजन के दिन झाड़ू की पूजा करना चाहिए. कभी भी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए. इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती है और घर में समस्याएं आने लगती है.
कौन सी झाड़ू की करें पूजा, क्या है विधि ?
पंडित राजेन्द्र रत्नाकर बताते है की शास्त्रों के अनुसार सिक झाड़ू पूजा की करना चाहिए, जो छोटे आकार में पूजा के लिए ही बनी होती है. यह झाड़ू आसानी से बाजार में मिल जाती है, अगर नहीं किले तो बड़ी झाड़ू का भी उपयोग कर सकते है. झाड़ू को घर में लाते समय पानी छींटकर कुमकुम और चावल का तिलक करें, लाल कपड़े से रोली बांधकर धागा बांधे. फिर जिस जगह लक्ष्मी पूजन होना है वहा रख दे. पूजा के समय मां लक्ष्मी के साथ झाड़ू की पूजा करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होगी.