सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण… – www.khabarwala.news

सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण…

www.khabarwala.news

schedule
2023-10-26 | 18:19h
update
2023-10-26 | 18:19h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण…
सामान्य प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की उपस्थिति में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

  • सभी विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर्स एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि रहे उपस्थित
  • – 1473 बीयू यूनिट, 1206 सीयू यूनिट, 1306 वीवीपेट यूनिट चारों विधानसभाओं के लिए किया गया रेंडमाइज
  • – 27 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की होगी प्रक्रिया

राजनांदगांव 26 अक्टूबर 2023डोंगरगढ़ विधानसभा एवं राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री एम मल्लिकार्जुन नायक, डोंगरगांव विधानसभा एवं खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार, पुलिस प्रेक्षक श्री नीलाभ किशोर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह की उपस्थिति में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ईव्हीएम एवं वीवीपेट के द्वितीय रेंण्डमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार, अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर खुज्जी श्रीमती इंदिरा नवीन प्रताप सिंह तोमर, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर राजनांदगांव श्री अरूण वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगढ़ श्री गिरिश रामटेके, एसडीएम एवं रिटर्निंग ऑफिसर डोंगरगांव श्री अश्वन पुसाम, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनधियों को रेंडमाइजेशन के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया अंतर्गत साफ्टवेयर के माध्यम से कम्प्यूटर में रेंडमाइजेशन किया जाता है। रेंडमाइज करने पर मतदान केन्द्रों हेतु विधानसभा को आबंटित मशीनों में से ही ईव्हीएम की क्रमसंख्या हर बार परिवर्तित होते जाएगी। उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर 2023 को सुबह 10 बजे से ईव्हीएम मशीनों की कमिशनिंग की जाएगी। ईव्हीएम मशीन को मतदान के लिए तैयार कर परीक्षण किया जाएगा। परीक्षण के दौरान राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी मौजूद रहेंगे। इस दौरान किसी भी तरह की आशंका होने पर इनका निराकरण किया जाएगा। ईव्हीएम मशीनों में से 5 प्रतिशत मशीनों में 1-1 हजार वोट डालकर प्रतीकात्मक तौर पर परीक्षण किया जाएगा एवं वीवीपेट की पर्चियों की गणना से मिलान किया जाएगा। उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपस्थित होने के लिए कहा।

उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 2479 बीयू यूनिट, 1497 सीयू यूनिट, 2079 वीवीपेट यूनिट है। जिसमें से 1473 बीयू यूनिट, 1206 सीयू यूनिट, 1306 वीवीपेट यूनिट चारों विधानसभाओं के लिए आबंटित किया गया। जनसामान्य को निर्वाचन प्रक्रिया से अवगत कराने के लिए 80 बीयू यूनिट, 80 सीयू यूनिट, 80 वीवीपेट यूनिट का उपयोग किया गया था, जो पृथक स्ट्रांग रूम में रखा गया है। एफएलसी ओके अंतर्गत शेष 926 बीयू यूनिट, 211 सीयू यूनिट, 693 वीवीपेट शेष है। विधानसभावार मतदान केन्द्रों की संख्या 1006 है। जिसमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74- डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति) अंतर्गत 270 मतदान केन्द्र है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 324 एवं वीवीपेट यूनिट 351 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 223 है, जिनमें बीयू यूनिट 534, सीयू यूनिट 267 एवं वीवीपेट यूनिट 289 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 252 है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 302 एवं वीवीपेट यूनिट 327 है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या 261 है, जिनमें बीयू व सीयू यूनिट 313 एवं वीवीपेट यूनिट 339 है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
13.04.2025 - 19:41:39
Privacy-Data & cookie usage: