raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 26 अक्टूबर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव में मतदाता जागरूकता संदेश 7 नवम्बर 2023 शत प्रतिशत मतदान राजनांदगांव की पहचान लिखा बड़ा एयर बैलून उड़ाया। इसके अलावा कई छोटे-छोटे गुब्बारे भी छोड़े गए। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने जब एयर बैलून को हवा में छोड़ा, तब नगर पालिक निगम राजनांदगांव की स्वच्छता दीदियां उपस्थित थी। स्वच्छता दीदियों ने भी हवा में गुब्बारों को उड़ाकर जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान अधिकारी-कर्मचारी एवं सभी स्वच्छता दीदियों ने मतदाता जागरूकता संदेश लिखा एयर बैलून हवा में छोड़कर शपथ ली और 7 नवम्बर को अवश्य मतदान करेंगे और लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी निभाएंगे जैसे नारे भी लगाएं। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि आसमान में उड़े ये गुब्बारे न केवल कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे हैं, बल्कि जनसामान्य में लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का संदेश दे रहे है। उन्होंने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि 7 नवम्बर को जिले में होने वाले विधानसभा निर्वाचन में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि मतदान केन्द्रों में सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करायी गई हैं। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार, सहायक नोडल स्वीप श्रीमती रश्मि सिंह, ई-जिला प्रबंधक श्री सौरभ मिश्रा, श्री फैज मेनन उपस्थित थे।