स्थैतिक निगरानी दल का विस्तार…

www.khabarwala.news

schedule
2023-10-26 | 15:52h
update
2023-10-26 | 15:52h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
स्थैतिक निगरानी दल का विस्तार…

raipur@khabarwala.news

दुर्ग, 26 अक्टूबर 2023: कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित स्थैतिक निगरानी दल का गठन का विस्तार करते हुए और भी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रं. 62 पाटन के लिए प्रभारी अधिकारी अनुभाग अधिकारी श्रीधर जोशी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्री धनंजय कुमार मेश्राम स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुगंध चौधरी स्टेशन अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी श्री विश्वजीत मजूमदार ऑपरेटर सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रोमन कुमार सिन्हा जनरल स्थापना भिलाई इस्पात अनुभाग अधिकारी एवं सहयोगी किंजल कुमार पांडे वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 63 दुर्ग ग्रामीण के लिए प्रभारी अधिकारी राजेश्वर डी भिलाई जनरल स्थापना सेक्शन अधिकारी इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आईईडी विल्सन मैमेन इंजीनियर सहायक भिलाई इस्पात संयंत्र औद्योगिक की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी विजय कुमार सिंह अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी नंद किशोर सरनाकर वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रियाज अख्तर अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र, सहयोगी अधिकारी राजेश राजेश भिलाई इस्पात संयंत्र वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 64 दुर्ग शहर के लिए प्रभारी अधिकारी शकील अहमद खान अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी दीपक उपलांचीवार वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी अजय बनर्जी संयंत्र निरीक्षक स्टेट भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गैन्दु राम ध्रुव कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारी चन्द्र शेखर नामदेव वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी नरेन्द्र कुमार चन्द्रकेर वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 65 भिलाई नगर के लिए प्रभारी अधिकारी संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ संचालक सह तकनीशियन कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी अतुल कुमार जैन वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी विवेक मिश्रा अतिरिक्त सहायक प्रबंधक सीएसआर भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अक्षय लाल शर्मा कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी सुखचंद अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी वरिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना गफ्फार खान भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 66 वैशाली नगर के लिए प्रभारी अधिकारी कालिदास बघेल वरिष्ठ अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सुरेश कुमार देशलहरे कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी रूहेल सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी आकाश वर्मा सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी राजेश कुमार मौर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी नारा सिंह कुमार सोनी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 67 अहिवारा के लिए प्रभारी अधिकारी हेमंत कुमार भुआर्य अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी राजीव कुमार सिंघई डाटाबेस सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी केवीएसआर नागाराजू स्थापना अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अधिकारी कमलेश कुमार यादव कनिष्ठ स्टाफ सहायक सर्तकता भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी मोहम्मद अनीस नजीर अनुभाग अधिकारी जनरल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी मोहन लाल कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। 

Advertisement

विधानसभा क्षेत्र क्रं. 68 साजा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी जसबीर सिंह अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी चारूल प्रधान एस डाटाबेस सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी सेक्शन अधिकारी अमरजीत सिंह छाबड़ा जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी अधिकारी विभय कुमार रेड्डी मास्टर ऑपरेटर सह प्राधिकार कंस्ट्रक्शन भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी श्यामल बनर्जी सेक्शन अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी विमलेश कुमार यादव वरिष्ठ स्टाफ सहायक स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है। विधानसभा क्षेत्र क्रं. 69 बेमेतरा (आंशिक) के लिए प्रभारी अधिकारी एवीएचआरके मूर्ति अनुभाग अधिकारी जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी भुवन लाल साहू अधिकारी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी राकेश कुमार जैन वरिष्ठ स्टॉक सत्यापनकर्ता फिनएन अकांउट्स भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी अंसार अली कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी संजीव सक्सेना वरिष्ठ तकनीशियन जीएडी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी सोहन लाल मीना अधिकारी कनिष्ठ स्टाफ सहायक जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी समय रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक लगाई गई है।

रिजर्व स्थैतिक दल – प्रभारी अधिकारी संजय कुमार नायक वरिष्ठ तकनीशियन जीएडी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी गोपाल साहू अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी ज्ञान चंद जैन वरिष्ठ तकनीशियन एमएसजी भिलाई इस्पात संयंत्र एवं सहयोगी चलपति राव अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी नारायण प्रसाद लोवांशी निरीक्षक एस्टेट भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी अधिकारी सईद खान स्टाफ अटेंडेंट जनरल स्थापना भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। प्रभारी अधिकारी आर राम नायडू श्रम निरीक्षक औद्योगिक आरएफएल भिलाई इस्पात संयंत्र के सहयोगी रमेश कुमार सहायक सीएनआईटी भिलाई इस्पात संयंत्र की ड्युटी लगाई गई है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
31.03.2025 - 16:21:07
Privacy-Data & cookie usage: