www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
दुर्ग 25 अक्टूबर 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 67-अहिवारा के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार भिलाई-03 श्री रवि विश्वकर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 01 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र पाठक 9893279266 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 01से 15 के लिए पटवारी अहिवारा श्री पवन कुमार साहू, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी श्री प्रवीण श्रीवास्तव 9424121818, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी धमधा श्री कृष्णा पटेल 7987555916, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी श्री जयसिंह राजपूत 9755604169 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 120 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक धमधा श्री मनीष कुमार डेहरे 7587480556 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी धमधा श्री दीपनिरंजन सिंह 9111772154, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी श्री भूषणलाल गजपाल 9300699505, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी अहिवारा श्री अभिषेक सिन्हा 7898202213, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 120 के लिए पटवारी धमधा श्री हेमंत कुमार 9691610108 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 182 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक चरोदा श्रीमती सुनीती निषाद 9407948667 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 121 से 135 के लिए पटवारी भिलाई-3 श्री भारवी मिश्रा 9827491581, मतदान केन्द्र क्रमांक 136 से 150 के लिए पटवारी धमधा श्री स्वदेश गुप्ता 9300190470, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 166 के लिए पटवारी धमधा श्री गगन कुमार 9755764379, मतदान केन्द्र क्रमांक 167 से 182 के लिए पटवारी धमधा श्री चंद्रिकाप्रसाद खरे 8770377953 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 183 से 247 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित शाखा सूश्री मीनू राठौर 9098769555 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 183 से 198 के लिए पटवारी धमधा श्री प्रभाकर बघेल 8871313735, मतदान केन्द्र क्रमांक 199 से 214 के लिए पटवारी धमधा श्री मधुकांत सिन्हा 8109731153, मतदान केन्द्र क्रमांक 215 से 230 के लिए पटवारी धमधा श्री साधुराम ठाकुर 7999297082, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 247 के लिए पटवारी धमधा श्री दानी ठाकुर 9907923914 को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु रिजर्व में सहयोगी अधिकारी पटवारी बोरी श्रीमती आस्था तिवारी 9907773781 एवं श्रीमती भावना मजूमदार 6265620687 को नियुक्त किया गया है।