raipur@khabarwala.news
- मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा
राजनांदगांव 25 अक्टूबर 2023।विधानसभा क्षेत्र डोंगरगांव एवं खुज्जी के सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों एवं छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पाेरेशन बसंतपुर स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। सामान्य निर्वाचन प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 225 खुज्जी, 226 करेठी, 228 नादिया, 232 खुर्सीपार, 233 खुर्सीपार एवं 239 किरगी का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों में पेयजल, विद्युत, बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने मतदान केन्द्र के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सामान्य प्रेक्षक श्री मुकेश कुमार ने छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पाेरेशन बसंतपुर स्थित स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के दौरान मतगणना हाल का भी अवलोकन किया। उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा का मुआयना किया।