पोस्टल बैलेट ईडीसी तैयार करने के अधिकारी-कर्मचारी नियुक्त…

raipur@khabarwala.news

दुर्ग, 21 अक्टूबर 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा (आंशिक) के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहससीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक 9893279266 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान केन्द्र क्रमांक 197 से 218 तक के लिए पटवारी बोरी श्री गीतानंद पांडे 8770203893, पटवारी तहसील बोरी श्री इमरान आलम 8630734873, पटवारी तहसील बोरी श्री राजूलाल देशमुख 7987398967 को नियुक्त किया गया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 68-साजा के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहसीलदार धमधा सुश्री कविता पटेल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 201 से 260 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक धमधा श्री मनीष डहरे 7587480556 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 201 से 220 के लिए पटवारी तह. धमधा श्रीमती सीमा मेश्राम 7222990770, मतदान केन्द्र क्रमांक 221 से 240 के लिए पटवारी श्रीमती नेहा देवांगन 7049954004 एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 260 के लिए पटवारी श्रीमती चंद्रकला लावत्रे 9685209070 को नियुक्त किया गया है। 

इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 261 से 302 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक बोरी श्री देवेन्द्र कुमार पाठक को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 261 से 280 के लिए पटवारी धमधा श्रीमती भावना मजूमदार 6265620687, पटवारी धमधा श्रीमती संजना कंवर 9907238441, मतदान केन्द्र क्रमांक 281 से 302 के लिए पटवारी धमधा सुश्री मंजू तिवारी 9630839995 को नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *