राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ईवीएम एवं वीवी पैट का रेण्डमाइजेशन…

www.khabarwala.news

schedule
2023-10-20 | 16:44h
update
2023-10-20 | 16:47h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राजनैतिक दलों के समक्ष हुआ ईवीएम एवं वीवी पैट का रेण्डमाइजेशन…

raipur@khabarwala.news

कोरबा 20 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार और रिटर्निंग अधिकारियों की उपस्थिति में कोरबा जिले के चारो विधानसभा के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का आज ईएमएस 2.0 पोर्टल के माध्यम से प्रथम रेण्डमाइजेशन किया गया। रेण्डमाइजेशन के पश्चात फाईनालाइज्ड किए गये ईवीएम बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन में उल्लेख आईडी नंबर सहित सूची राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई। रेण्डमाइजेशन वाली मशीन आईटी कालेज झगरहा के स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखी जायेगी। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया हेतु सभी दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि वे सूची के आधार पर ईवीएम बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट का मिलान आईटी कालेज कोरबा में स्टंªाग रूम में विधानसभावार रखते समय कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विधानसभावार मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन कर लिया गया है। रेण्डमाइजेशन पश्चात मशीनों को स्ट्रंाग रूम में विधानसभा के अनुसार सूची उपलब्ध कराने के साथ सुरक्षित रखवाया जाएगा।

Advertisement

कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आज राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम एवं वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। रेण्डमाईजेशन की प्रक्रिया में विधानसभा अंतर्गत कुल मतदान केंद्रों की संख्या से 20 प्रतिशत के मान से बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 30 प्रतिशत वीवी पैट मशीनों का चयन किया गया। सर्वप्रथम विधानसभा रामपुर अंतर्गत कुल 284 मतदान केंद्रों हेतु 341 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 369 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इसी तरह विधानसभा कोरबा अंतर्गत कुल 244 मतदान केंद्रों हेतु 293 बैलेट यूनिट एवं 293 कंट्रोल यूनिट तथा 317 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाईजेशन किया गया। विधानसभा कटघोरा अंतर्गत कुल 253 मतदान केंद्रों हेतु 304 बैलेट एवं 304 कंट्रोल यूनिट तथा 329 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया और विधानसभा पाली-तानाखार अंतर्गत कुल 300 मतदान केंद्रों हेतु 360 बैलेट एवं 360 कंट्रोल यूनिट तथा 390 वीवी पैट मशीनों का रेण्डमाइजेशन किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, विधानसभा क्रमांक 20-रामपुर के रिटर्निंग अधिकारी अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू विधानसभा क्रमांक-21 कोरबा के श्री श्रीकांत वर्मा, विधानसभा क्रमांक 22-कटघोरा की सुश्री रिचा सिंह तथा विधानसभा क्रमांक 23- पाली-तानाखार के रिटर्निंग अधिकारी श्री हरिशंकर पैंकरा, नोडल अधिकारी सरोज महिलांगे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सीमा पात्रे, डीआईओ हेमंत जायसवाल सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

ईवीएम बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट का कराया गया स्कैनिंग:-

भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभावार अलॉट की गई ईवीएम मशीनों का स्कैनिंग कार्य कराया गया। मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार, सभी रिटर्निंग अधिकारी तथा पुलिस बल की उपस्थिति में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन के गोदाम को खोलकर बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट, वीवी पैट मशीन का स्कैनिंग कार्य प्रारंभ किया गया। स्कैनिंग पूर्ण होने के पश्चात् सभी ईव्हीएम को आईटी कॉलेज झगरहा स्थित स्ट्रांग रूम सुरक्षित रखा जाएगा। इस दौरान सम्पूर्ण प्रक्रियाओं का वीडियोग्राफी भी कराया गया।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
03.04.2025 - 22:45:22
Privacy-Data & cookie usage: