raipur@khabarwala.news
दुर्ग, 19 अक्टूबर 2023: विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 66-वैशाली नगर के मतदाता सूची की चिन्हित प्रति (पोस्टल बैलेट ईडीसी) तैयार करने के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस कार्य के लिए नायब तहससीलदार दुर्ग श्री चंद्रशेखर चंद्राकर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 60 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल श्रीमती निधि वर्मा 9691057974 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान केन्द्र क्रमांक 1 से 15 के लिए पटवारी तह.पाटन श्री राज कुमार पाटिल 9685184576, मतदान केन्द्र क्रमांक 16 से 30 के लिए पटवारी तहसील पाटन श्री कृष्ण कुमार सिन्हा 9926150147, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 45 के लिए पटवारी तहसील पाटन श्री चंद्रकांत साव 9827438042, मतदान केन्द्र क्रमांक 46 से 60 के लिए पटवारी तहसील पाटन श्री बिरेन्द्र जंघेल को नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 120 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक नजूल श्रीमती संजू देवी 9479123919 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 61 से 75 के लिए पटवारी पाटन श्री जयेन्द्र कुमार साहू 8602648689, मतदान केन्द्र क्रमांक 76 से 90 के लिए पटवारी पाटन श्री विनय कुमार शर्मा 7869032006, मतदान केन्द्र क्रमांक 91 से 105 के लिए पटवारी श्री रोमनाथ निर्मल 7587144274, मतदान केन्द्र क्रमांक 106 से 120 के लिए पटवारी तहसील पाटन श्री केशव लाल साहू 8827965894 को नियुक्त किया गया है। चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 178 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक परिवर्तित श्री अरूण वर्मा 9993302998 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 121 से 133 के लिए पटवारी पाटन श्री पिंकेश जायसवाल 9479058422, मतदान केन्द्र क्रमांक 134 से 147 के लिए पटवारी तहसील पाटन श्री विजय कुमार सोनी 9424123070, मतदान केन्द्र क्रमांक 148 से 162 के लिए पटवारी श्री अमन श्रीवास्तर 7000098327 मतदान केन्द्र क्रमांक 163 से 178 के लिए पटवारी श्री टीकमचंद सोनी 9425557981 को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार चिन्हित मतदाता सूची तैयार करने हेतु आबंटित मतदान केन्द्र क्रमांक 179 से 242 तक के लिए प्रभारी अधिकारी राजस्व निरीक्षक जामगॉव आर श्री व्यास नारायण पावरिया 7415779732 को नियुक्त किया गया है। सहयोगी मतदान क्रमांक 179 से 194 के लिए पटवारी पाटन श्री नरेंद्र कुमार 7024308460, मतदान केन्द्र क्रमांक 195 से 210 के लिए पटवारी पाटन श्री नीतिन कुमार मोटघरे 9479287203, मतदान केन्द्र क्रमांक 211 से 226 के लिए पटवारी श्री चंद्रिका प्रसाद साहू 7981795490, मतदान केन्द्र क्रमांक 227 से 242 के लिए पटवारी श्री जयकरण लाल सोनी 9406010843 को नियुक्त किया गया है।