ई.व्ही.एम./वीवीपैट मशीन का प्रथम रेण्डमाईजेशन…

raipur@khabarwala.news

दुर्ग, 18 अक्टूबर 2023: कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा की मौजूदगी में ई.व्ही.एम. एवं वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए विधानसभा क्षेत्र 62-पाटन विधानसभा क्षेत्र में 246, 63-दुर्ग ग्रामीण में 227, 64-दुर्ग शहर में 215, 65-भिलाई नगर में 167, 66-वैशाली नगर में 242 एवं 67-अहिवारा में 259 इस प्रकार कुल 1356 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।  

विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए ई.व्ही.एम. 5194 एवं वीवीपैट 2116 इस प्रकार कुल 7310 के लिए ई.व्ही.एम. एवं व्ही.व्ही. पैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरविंद एक्का एवं अपर कलेक्टर एवं नगर निगम भिलाई के आयुक्त श्री रोहित व्यास, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे सहित जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग आफिसर और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *