www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
सिर्फ आस्था की दृष्टि से नहीं, बल्कि खरीदारी के लिए भी इस वर्ष की शारदीय नवरात्रि बेहद खास है. सतना के ज्योतिषाचार्य ओम शुक्ल ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि में 9 शुभ योग बन रहे हैं. ग्रह-नक्षत्रों की ऐसी स्थिति 400 वर्षों में नहीं बनी है. ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इसके पूर्व में कोई भी ऐसी शारदीय नवरात्रि नहीं पड़ी है, जिसमें 9 के 9 दिन पूर्ण और खरीदारी के लिए शुभ हों.
15 अक्टूबर से शुरू होने वाली यह नवरात्रि अखंड रहेगी तथा अंग्रेजी तारीख और हिंदू पंचांग की तिथियों का ठीक तालमेल होने से एक भी तिथि कम नहीं होगी. इस तरह पूरे 9 दिनों का पूर्ण शक्ति पर्व होना शुभ संयोग है. इस वर्ष नवरात्रि निवेशकों के लिए फलदायी है. निवेश और खरीदारी के लिए 9 शुभ मुहूर्त हैं, जो शुभ योग बताए गए हैं. ज्योतिषाचार्य की मानें तो ऐसा संयोग तो धनतेरस पर भी नहीं बनता है.
नवरात्रि पर खरीदारी-निवेश के लिए 9 शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि 15 अक्टूबर से ग्रह-नक्षत्र हर्ष, शंख, भद्र, पर्वत, शुभ कर्तरी, उभयचरी, सुमुख, गजकेसरी और पद्म नाम के योग बना रहे हैं. वहीं, 23 तारीख तक चलने वाले शक्ति पर्व में पद्म, बुधादित्य, प्रीति और आयुष्मान योग के साथ ही 3 सर्वार्थ सिद्धि, 3 रवि और 1 त्रिपुष्कर योग रहेगा. वहीं, दशहरा अपने आप में अबूझ मुहूर्त होता है. इस तरह 23 अक्टूबर तक हर तरह की खरीदारी, रियल एस्टेट में निवेश और नए कामों की शुरुआत के लिए 9 दिन बहुत शुभ होंगे.
विशेष योग में इन वस्तुओं की करें खरीदारी.
नवरात्रि के 9 दिनों के 9 शुभ योग में जमीन,फ्लैट बुक कराना फायदेमंद रहेगा. साथ ही नए कामों की शुरुआत करना भी सफलतादायक रहेगा. गाड़ी, स्वर्ण, चांदी, वस्त्र, बर्तन की खरीदारी शुभ रहेगी. वहीं आभूषण, गाड़ी, भूमि, भवन, गृह सामग्री, फ्रिज, टीवी आदि खरीदना शुभ रहेगा. अपने पसंदीदा सामान की इस दौरान खरीदारी कर घरों में खुशियां ला सकते हैं.
हाथी पर सवार होकर आईं मां दुर्गा
ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार की नवरात्रि बेहद ही खास है. शारदीय नवरात्रि में माता की सवारी का विशेष महत्व होता है. इस बार की नवरात्रि में माता हाथी पर सवार होकर धरती पर आई हैं. हाथी पर माता का आगमन इस बात की ओर संकेत करता है कि आगामी समय में वर्षा के अच्छे योग बनेंगे और अन्न धन का भंडार बढ़ेगा.
इसलिए नवरात्रि में करें खरीदारी
मां का हाथी पर आगमन सुख-समृद्धि का प्रतीक है. हाथी का संबंध विघ्नहर्ता गणेश और देवी महालक्ष्मी से भी है. इस कारण इन दिनों की गई खरीदारी शुभ होगी और निवेश लंबे समय तक फायदा देने वाला रहेगा. 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक तिथि, वार और नक्षत्रों से मिलकर सर्वार्थसिद्धि, राजयोग, त्रिपुष्कर, अमृतसिद्धि और रवियोग बन रहे हैं. इन शुभ संयोग से सुख और समृद्धि बढ़ेगी.