raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 17 अक्टूबर 2023।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने विधानसभा निर्वाचन 2023 की तैयारियों के लिए कलेक्टोरेट स्थित वेयर हाउस और कृषि उपज मंडी राजनांदगांव में स्थित स्ट्रांग रूम और मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम परिसर में सीसीटीवी, मत पेटी वितरण केंद्र व मतगणना स्थल तक सुव्यवस्थित पहुंच मार्ग, साफ-सफाई, विद्युत, अग्निरोधक यंत्र, पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने बैरीकेटिंग, गाडिय़ों की पार्किंग, पुलिस बल एवं निगरानी के लिए उचित व्यवस्था करने, वितरण तथा गणना के दिन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री अमीय श्रीवास्तव, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री राजेश साहू, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि श्री रघुवीर वाधवा, श्री अरूण शुक्ला, श्री विजय कुमार सिन्हा सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।