रायपुर को त्योहारों की भीड़बचाने बना प्लान:सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों पर होगा एक्शन, लाेगों को मिलेगी अस्थाई पार्किंग

www.khabarwala.news

schedule
2023-10-15 | 20:07h
update
2023-10-15 | 20:07h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
रायपुर को त्योहारों की भीड़बचाने बना प्लान:सड़क पर सामान रखने वाले व्यापारियों पर होगा एक्शन, लाेगों को मिलेगी अस्थाई पार्किंग

खबरवाला,न्यूज़रायपुर में भीड़ से बचने के लिए जिला प्रशासन ने प्लान तैयार किया है। शहर में त्योहारी सीजन की वजह से लगभग सभी सड़कों में भीड़ बढ़ने लगी है। जिसके लिए 7 अलग-अलग बिंदुओं पर रणनीति तैयार की गई है। जिससे परेशानी से बचा जा सके।

नगर निगम के अधिकारी और ट्रैफिक पुलिस के अफसरों ने बाजार में भीड़ और ट्रैफिक के मसले पर रविवार को एक बैठक की। इस बैठक में तय किया गया है कि नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट मिशन के तहत कार्रवाई की जाएगी। रायपुर रेंज की आईजी रतन लाल डांगी और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अधिकारियों ने यह बैठक कीअब क्या होगा बदलाव
01. जो दुकानदार सड़क पर अपने सामान रखेंगे उन पर कार्रवाई होगी। सामान जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
02. ट्रैफिक जाम करने वाले अवैध ठेले खोमचे पर फाइन और जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।
03. बाजार में लोगों को गाड़ियों की पार्किंग में समस्या आती है, इसे लेकर तय किया गया है कि जाम की स्थिति से निपटने लोगों को अस्थाई पार्किंग एरिया की सुविधा दी जाएगी।
04. शहर के कई हिस्सों पर ट्रैफिक मार्किंग जैसे एज मार्किग, ज़ेबरा क्रॉसिंग मिट चुकी हैं। इसे फिर से तैयार किया जाएगा।

Advertisement

05. सड़कों पर स्ट्रीट लाइट बंद पड़ीं हैं, इन्हें तत्काल ठीक किया जाएगा। 06. कुछ चौराहों में लगे ट्रेफिक सिगनल बंद पड़े हैं, इन्हें शुरू किया जाएगा। 07. प्रमुख बाजारों में किसी भी ठेले या ऐसे दुकानदारांे को काबिज नहीं होने दिया जाएगा, जिससे ट्रैफिक जाम हो। लगातार कार्रवाई करते हुए ऐसे लोगों को हटाया जाएगा।।इन सड़कों पर होगा एक्शन
रायपुर के सदर बाजार, मालवीय रोड, बंजारी मार्केट, गोलबाजार, संतोषी नगर बाजार, टिकरापारा, शास्त्री बाजार, पंडरी जैसे हिस्सों में भीड़ दिन ब दिन बढ़ रही है। इन सड़कों पर अभियान चलाकर ट्रैफिक और बाजार की स्थिति को सुधारने का काम किया जाएगा

ये अधिकारी शामिल थे बैठक में
इस संयुक्त बैठक में नगर निगम उपायुक्त, ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह, सुशांतो बनर्जी, जोन कमिश्नर आर के डोंगरे जोन- 2, लोकेश चंद्रवंशी जोन -3, राकेश शर्मा जोन -4, सुशील चौधरी जोन -5, रमेश जायसवाल जोन -6, जसप्रीत बंबरा जोन -7, अरूण ध्रुव जोन -8, संतोष पाण्डेय जोन -9, दिनेश कोसरिया जोन -10 के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
20.11.2024 - 11:42:19
Privacy-Data & cookie usage: