14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कब लगेगा सूतक, जानें… – www.khabarwala.news

14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कब लगेगा सूतक, जानें…

www.khabarwala.news

schedule
2023-10-13 | 10:33h
update
2023-10-13 | 10:33h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कब लगेगा सूतक, जानें…
14 अक्टूबर को साल का आखिरी सूर्यग्रहण, कब लगेगा सूतक, जानें… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जिसका धार्मिक दृष्टि से भी काफी महत्व है. हर साल कई बार सूर्यग्रहण लगता है. ज्योतिष की मानें तो सूर्यग्रहण का सीधा असर लोगों की जिंदगी पर पड़ता है. साल 2023 का दूसरा और आखिरी सूर्यग्रहण कल यानी 14 अक्टूबर को लगेगा. इस साल का पहला ग्रहण सूर्य ग्रहण बीती 20 अप्रैल को लगा था. हमारे देश में सूर्यग्रहण को लेकर अलग-अलग धार्मिक मान्यताएं हैं. ज्योतिष में भी सूर्यग्रहण को लेकर कई बातें बताई गई हैं. सूर्यग्रहण से करीब 12 घंटे पहले सूतक काल शुरू हो जाता है और इस दौरान पूजा-पाठ से लेकर खाने-पीने की मनाही होती है. हालांकि यह जरूरी नहीं कि हर ग्रहण से जुड़ा सूतक काल दुनिया के हरेक स्थान पर मान्य हो ही. कहा जाता है कि जिस देश और काल में सूर्यग्रहण दिखता नहीं है, वहां सूतक काल मान्य नहीं होता लेकिन 14 अक्टूबर को लग रहे सूर्यग्रहण को लेकर पंडितों-जानकारों की क्या राय है और वह इसे लेकर क्या कहते हैं, आगे पढ़ते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित ऋषिकांत मिश्र शास्त्री से जानेंगे कि यह सूर्यग्रहण किस वक्त शुरू होगा और सूतक काल को लेकर क्या स्थिति बन रही है. साथ ही यह भी जानेंगे कि सूतक काल के दौरान कौन से कार्य करने चाहिए और किन कार्यों से बचना चाहिए.

Advertisement

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार साल 2023 का दूसरा सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर 2023 (शनिवार) को पड़ रहा है. इस बार ग्रहण 08:34 PM से शुरू होगा और 02:25 AM पर समाप्त हो जाएगा. यह ग्रहण कन्या राशि और चित्रा नक्षत्र में होगा. इस बार सूर्यग्रहण पश्चिमी अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, अटलांटिका, अंटार्कटिका में दिखाई देगा. हालांकि यह सूर्यग्रहण भारत में नजर नहीं आएगा. खास बात यह है कि साल 2023 का पहला सूर्यग्रहण भी अपने देश में दिखाई नहीं दिया था. एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है.

कितने बजे शुरू होगा सूतक काल?

आमतौर पर सूर्यग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है. इस दौरान पूजा-पाठ, मांगलिक कार्यों और खाना बनाना वर्जित होता है. इस बार 14 अक्टूबर को सूर्यग्रहण होगा, लेकिन भारत में दिखाई नहीं देगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी देश में सूर्यग्रहण दिखाई नहीं देता है, वहां सूतक काल भी मान्य नहीं होता है. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि इस बार कोई सूतक काल नहीं होगा. हालांकि अगर आप चाहें तो एहतियात के तौर पर ग्रहण और सूतक काल के दौर कुछ सावधानी बरत सकते हैं.

सूतक काल में कौन से काम करने चाहिए

– सूतक काल से लेकर ग्रहण काल तक भगवान का नाम लें.– इस दौरान गायत्री मंत्र का मन ही मन जाप कर सकते हैं.– गर्भवती महिलाएं सूतक काल में अपने पास नारियल रखें.– ग्रहण समाप्‍त होने के बाद नारियल जल में प्रवाहित कर दें.– सूतक काल में आप पानी पी सकते हैं. इसकी मनाही नहीं है.– अगर आपको दवा लेनी है, तो आप यह भी कर सकते हैं.– आप सूतक काल के दौरान अपने जरूरी काम कर सकते हैं.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2025 - 04:04:54
Privacy-Data & cookie usage: