विधानसभा आम निर्वाचन: जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित…

www.khabarwala.news

schedule
2023-10-13 | 15:05h
update
2023-10-13 | 15:05h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विधानसभा आम निर्वाचन: जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित…

raipur@khabarwala.news

Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 13 अक्टूबर 2023:  विधानसभा आम निर्वाचन 2023 का कार्य स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर स्थापित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने नियंत्रण कक्ष और कॉल सेंटर में तीन पालियों में चौबीस घंटे अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।

जारी आदेश के अनुसार सी-विजिल शाखा में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रिखीराम साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 9691474666, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक दीपक नामदेव डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 9755878199 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कुलदीप नामदेव डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 8269440524 की ड्यूटी लगाई गई है।

ईएसएमएस, सीएमएस, एनजीआरएस पोर्टल शाखा में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक रामजी नामदेव डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 7999910956, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक प्रेम शंकर प्रसाद लेखापाल मोबाइल नं 9752805460 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक कौशल भारिया डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 8823037677 की ड्यूटी लगाई गई है।

इसी तरह कॉल सेंटर (1950) शाखा में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक अमीरदीन सहायक ग्रेड-3 मोबाइल नं 7974758063, दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक उमा शंकर श्रीवास डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 9131357830 एवं रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक दीपक जयसवाल डाटा एंट्री ऑपरेटर मोबाइल नं 8085848953 की ड्यूटी लगाई गई है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
05.11.2024 - 12:38:23
Privacy-Data & cookie usage: