लोकसेवक के रूप में आपका कार्य व्यवहार ही देता है आपको अलग पहचान

डाॅ आशुतोष – www.khabarwala.news

schedule
2023-10-06 | 12:29h
update
2023-10-06 | 12:29h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
लोकसेवक के रूप में आपका कार्य व्यवहार ही देता है आपको अलग पहचान – डाॅ आशुतोष

raipur@khabarwala.news

बैकुण्ठपुर, दिनांक 6/10/23: हम सभी आम जन को सहूलियत देने के लिए कार्यरत हैं। हमेशा यह बात ध्यान में रखकर ही अपने कार्य दायित्वों को पूरा करें। जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ आशुतोष चतुर्वेदी ने उक्ताशय के विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शासकीय सेवा में विभिन्न स्थानों पर पदस्थापना होना एक सामान्य प्रक्रिया है और इसे हमेशा सकारात्मक तौर पर लेना चाहिए। यह बात हमें ध्यान रखने की आवश्यकता है कि लोकसेवक के पद में रहते हुए हमारा कार्य व्यवहार आम जन के प्रति हमारी संवेदना और परिणाम मूलक हो। इस तरह के अच्छे आचरण से ही आपकी अलग पहचान बनती है और आप हमेषा याद किए जाते हैं। जिला पंचायत सीइओ ने कहा कि टीम भावना के साथ काम करने के लिए सभी को याद किया जाएगा और जिला पंचायत की अब तक की प्रत्येक प्रगति में आप सभी की सहभागिता सदैव दर्ज रहेगी। गत दिवस कोरिया जिला पंचायत के मंथन कक्ष में चार अधिकारी-कर्मचारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीइओ ने स्थानांतरित अधिकारियों को अच्छे कार्य काल के लिए बधाई और आगामी कार्यकाल में सुखद भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की। विदित हो कि जिला पंचायत कोरिया में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी श्री पंचराम धृतलहरे का स्थानांतरण मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर मुंगेली जिले में हुआ है। साथ ही जिला पंचायत में कार्यरत तकनीकी समन्वयक श्री नूतन कुमार साहू की पदस्थापना तोकापाल विकासखण्ड में उप अभियंता के तौर पर हुई है। इस विदाई समारोह में प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत समन्वयक श्री उपेन्द्र कुमार सिंह और आपरेटर श्री रितेश पाण्डेय को भी विदाई दी गई। ज्ञात हो कि श्री उपेन्द्र कुमार और श्री रितेश का चयन एमसीबी जिले में निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में हो गया है। जिला पंचायत सीइओ सहित पूरे जिला पंचायत परिवार ने चारों अधिकारी कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी और सभी को जिला पंचायत परिवार की ओर से सीइओ ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, लेखाधिकारी श्री धनराज सिंह, सहायक परियोजना अधिकारी अलेक्जेंडर पन्ना, सुश्री ऋतु अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
27.10.2024 - 05:52:15
Privacy-Data & cookie usage: