राशिफल 29 सितंबर 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

www.khabarwala.news

schedule
2023-09-29 | 04:34h
update
2023-09-29 | 04:34h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
राशिफल 29 सितंबर 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

raipur@khabarwala.news

 आज का राशिफल 

मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल

आज अपने शुभचिंतकों की सलाह लें, लापरवाही में कोई काम ना करें. गाइडेंस कार्ड (Three of Pentacles) किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद से सफलता मिलने का संकेत दे रहा है.

 

 

 

वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल-20 मई

आज परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल बना रहेगा, कोई गुड न्यूज़ मिलेगी. गाइडेंस कार्ड (Four of Wands) नया घर लेने के योग बनने का संकेत दे रहा है.

 

मिथुन राशि (Gemini), 21 मई-20 जून

Advertisement

आज किसी नए रिश्ते की शुरुआत होगी, परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (Queen of Cups) सकारात्मक सोच रखने और अपने से उम्र में छोटे लोगों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने का संकेत दे रहा है.

 

कर्क राशि (Cancer),21 जून-22 जुलाई

आज रिश्तों को लेकर असमंजस की स्थिति बन सकती है, तनाव से दूर रहें. गाइडेंस कार्ड (Three of Swords) किसी पर आंख मूंदकर विश्वास ना करने का संकेत दे रहा है.

 

सिंह राशि (Leo),23 जुलाई-22 अगस्त

आज अपनी जिम्मेदारियों को पूरी सूझ बूझ से पूरा करें, जल्दबाज़ी ना करें. गाइडेंस कार्ड (Nine of Swords) ओवरथिंकिंग से दूर रहने और मेडिटेशन ज़रूर करने का संकेत दे रहा है.

 

कन्या राशि (Virgo),23 अगस्त-22 सितंबर

आज पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी, मन प्रसन्न रहेगा. गाइडेंस कार्ड (Four of Pentacles) फाइनेंशियल ग्रोथ होने का संकेत दे रहा है.

 

तुला राशि (Libra), 23 सितंबर-22 अक्टूबर

आज पारिवारिक तनाव के बावजूद अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी पूरा करेंगे. गाइडेंस कार्ड (The Tower) मान सम्मान का ध्यान रखने का संकेत दे रहा है, नकारात्मक लोगों से दूर रहें.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर-21 नवंबर

आज रिश्तों में मधुरता आएगी, आज आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे. गाइडेंस कार्ड (Five of Pentacles) नजर दोष से बचने का संकेत दे रहा है.

 

धनु राशि (Sagittarius), 22 नवंबर-21 दिसंबर

आज पार्टनर के साथ अनबन अवॉइड करें, नुकसान हो सकता है. गाइडेंस कार्ड (Strength) विस्डम बढ़ने और कोई मुश्किल टास्क पूरा होने का संकेत दे रहा है.

 

मकर राशि (Capricorn), 22 दिसंबर-19 जनवरी

आज अपनी अप्रोच को सकारात्मक रखकर आगे बढ़ें, नई शुरुआत करने का प्रयास करें. गाइडेंस कार्ड (Ten of Wands) वर्क प्रेशर के कारण स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ने का संकेत दे रहा है.

 

कुंभ राशि (Aquarius), 20 जनवरी-18 फरवरी

आज रिश्तों में मधुरता आएगी, बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. गाइडेंस कार्ड (The Star) नए अवसर प्राप्त होने और जीवन में सकारात्मक बदलाव आने का संकेत दे रहा है.

 

मीन राशि (Pisces),19 फरवरी-20 मार्च

आज आपके द्वारा लिए गए निर्णय परिवार के लिए लाभकारी साबित होंगे. मान सम्मान बढ़ेगा. गाइडेंस कार्ड (Five of Pentacles) नजर दोष से बचने और नकारात्मक विचारों से बचने का संकेत दे रहा है.

 

 

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
06.11.2024 - 21:03:27
Privacy-Data & cookie usage: