खाद्य मंत्री भगत ने उलकिया में फूडपार्क का किया लोकार्पण … – www.khabarwala.news

खाद्य मंत्री भगत ने उलकिया में फूडपार्क का किया लोकार्पण

– www.khabarwala.news

schedule
2023-09-27 | 15:03h
update
2023-09-27 | 15:03h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
खाद्य मंत्री भगत ने उलकिया में फूडपार्क का किया लोकार्पण …
खाद्य मंत्री भगत ने उलकिया में फूडपार्क का किया लोकार्पण … – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 27 सितंबर 2023: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की पहल पर सरगुजा (अंबिकापुर) जिले के विकासखंड सीपापुर के ग्राम उलकिया में खाद्य मंत्री श्री भगत ने जिले में प्रथम फूडपार्क का लोकार्पण किया। नवीन फूडपार्क की स्थापना हेतु राज्य शासन द्वारा 6 करोड़ 27 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी।

Advertisement

 

खाद्य मंत्री श्री भगत ने कहा कि आज सीतापुर के ग्राम उलकिया में फूडपार्क की स्थापना की गई है। फूडपार्क में फूड प्रोसेसिंग उद्योग से कृषि उत्पादों के प्रसंस्करण में आसानी होगी। साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी फूडपार्क के लिए बिजली, पानी और आवागमन की सुविधा की आवश्यकता होती है। इन सभी मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशा हर वर्ग की उन्नति और प्रगति हेतु केंद्रित है। उन्होंने सभी लोगों को बधाई दी।

 

कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने बताय कि इस परियोजना हेतु 8.920 हेक्टेयर क्षेत्र का आधिपत्य जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सरगुजा से सीएसआईडीसी को हस्तांतरित किया गया है। उक्त प्रस्तावित नवीन फूडपार्क में सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना के लिये 3000, 5000, 7500, 10000 वर्ग फीट क्षेत्रफल के लगभग 60 भूखण्ड प्रावधानित है, जिससे शासन को विभिन्न टैक्सों के माध्यम से राजस्व की प्राप्ति होगी। इस नवीन फूडपार्क के स्थापना होने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।

 

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के श्री अटल बिहारी यादव, राज्य उर्दू अकादमी के सदस्य श्री बदरूदीन इराकी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती अनिमा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री प्रेमदान कुजूर, श्री आदित्य भगत सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
10.04.2025 - 01:40:50
Privacy-Data & cookie usage: