टीम इंडिया ने इंदौर में चल रहे वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 400 रन का टारगेट दिया है। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9 ओवर में दो विकेट पर 56 रन बना लिए हैं। डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन नाबाद हैं। फिलहाल, बारिश के कारण मैच रोका गया है।
स्टीव स्मिथ जीरो पर आउट हुए। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। यह कृष्णा का दूसरा विकेट है। उन्होंने मैथ्यू शट (9 रन) का भी विकेट लिया।
ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला: मैथ्यू शट- 9 रन: दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने रविचंद्रन अश्विन के हाथों कैच कराया।
- दूसरा: स्टीव स्मिथ- 0 रन: दूसरे ओवर की तीसरी बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
प्रसिद्ध कृष्णा ने कंगारुओं को दिए शुरुआती झटके
400 रन का टारगेट चेज करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। दस रन के अंदर टीम के दो बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू शट और स्टीव स्मिथ को आउट किया।सूर्या की लगातार दूसरी फिफ्टी
सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई। यह सूर्या की चौथी वनडे हाफ सेंचुरी है। उन्होंने नाबाद 72 रनों की पारी खेली। उन्होंने 37 बॉल पर 194.59 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। सूर्या की पारी में 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे।कप्तान राहुल की अर्धशतकीय पारी
कप्तान केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाया। राहुल 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 38 बॉल पर 136.84 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। राहुल की पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।गिल ने जमाया इस साल का 5वां वनडे शतक
ओपनर शुभमन गिल ने वनडे करियर की छठी सेंचुरी जमाई। उन्होंने इस साल का 5वां वनडे शतक जमाया। गिल 104 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 97 बॉल पर 107.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।