छत्तीसगढ़; राहुल गांधीCM बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसल हो रही हैं, सड़क मार्ग से ही जाएं तो बेहतर

www.khabarwala.news

schedule
2023-09-24 | 17:43h
update
2023-09-24 | 17:43h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
छत्तीसगढ़; राहुल गांधीCM बघेल बोले- छत्तीसगढ़ में ट्रेनें कैंसल हो रही हैं, सड़क मार्ग से ही जाएं तो बेहतर

@khabarwala.newsकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। राहुल बिलासपुर संभाग के तखतपुर में होने वाले आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे। वो रायपुर से बिलासपुर तक का सफर ट्रेन से तय कर सकते हैं । ट्रेन से बिलासपुर जाने के फैसले पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें सड़क मार्ग से सफर करने की सलाह दी है।

मुख्यमंत्री ने कहा – वो रायपुर तो आ रहे हैं, सड़क मार्ग से भी जा सकते हैं, ट्रेन से भी जा सकते हैं। लेकिन जिस तरह से छत्तीसगढ़ में ट्रेनें रद्द हो रही हैं, लेट हो रही हैं तो मैंने यही सजेस्ट किया है कि वो जाएं सड़क मार्ग से भले ही ट्रेन से आने का रिस्क लें।जिस ट्रेन से राहुल जाना चाह रहे वो कल भी 4 घंटे लेट थी – सीएम भूपेश

Advertisement

भूपेश बघेल ने कहा कि ट्रेनों का कोई भरोसा नहीं है। जितनी ट्रेनें अभी रद्द हुई हैं उन्हें देखते हुए कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। जिस ट्रेन से वो जाने वाले हैं वो कल भी 4 घंटे लेट थी आज भी यही हाल है। आपको बता दें कि राहुल गांधी बिलासपुर इंटरसिटी से सफर कर सकते हैं। बोगी अभी तक तय नहीं हुई है।

सुबह 9 बजे रायपुर पहुंचेंगे राहुल गांधी

संभावना है कि राहुल गांधी सुबह 9 बजे माना एयरपोर्ट पहुंच जायेंगे। नेताओं से कुछ देर चर्चा के बाद सवा 11 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर रवाना होंगे। शाम 5 बजे भी वो बिलासपुर से एलटीटी एक्सप्रेस से रायपुर पहुंचेंगे और रात सवा आठ बजे फ्लाइट से दिल्ली लौट जाएंगे।

अभी ये तय नहीं है कि राहुल ट्रेन की जनरल, स्लीपर या एसी बोगी में सफर करेंगे। उनके साथ सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम सिंहदेव, स्पीकर चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज भी होंगेसभा की तैयारियां अंतिम दौर में
राहुल गांधी SDRF मैदान में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से चल रही है। कार्यक्रम स्थल, पंडाल, पार्किंग व्यवस्था समेत ट्रैफिक व्यवस्था और वैकल्पिक रास्तों का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। IG अजय यादव, कलेक्टर संजीव झा और SP संतोष सिंह ने सभा स्थल का निरीक्षण भी किया है।

तखतपुर को मिलेगी विकास कार्यों की सौगात

राहुल गांधी के हाथों तखतपुर को कई विकास कार्यों की सौगात भी ​मिलेगी। वो 524 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 185 विकास कार्याें का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। इनमें 420 करोड़ 28 लाख रुपए के 82 कार्याें का लोकार्पण, 104 करोड़ 5 लाख रुपए के 103 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है।

राहुल गांधी के बिलासपुर दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्सन चार्ट जारी किया है।इन रास्तों का करें इस्तेमाल

1– ग्राम पोड़ी मोड़ डायवर्सन (कोटा रोड)- कोटा से तखतपुर एवं उसलापुर–बिलासपुर की ओर जाने वाले यहां से दाएं-बाएं की ओर परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल कर तखतपुर और उसलापुर–बिलासपुर की ओर आवागमन कर सकेंगे।

2– ग्राम काठाकोनी मोड़ डायवर्सन (तखतपुर रोड)– तखतपुर से कोटा की ओर जाने वाले यहां से बाएं ओर परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल कर कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

3– कोटा मोड़ तिराहा (कानन पेंडारी मार्ग)- यहां से कोटा की ओर जाने वालों के लिए रास्ता प्रतिबंधित रहेगा। आगे परिवर्तित मार्ग काठकोनी मोड़ से कोटा की ओर आवागमन कर सकेंगे।

4– उसलापुर बस्ती मोड़ (हाफा रोड)- कोटा की ओर जाने वाले लोग इस परिवर्तित मार्ग का इस्तेमाल कर हाफा–पोड़ी मोड़ होकर आवागमन कर सकेंगे।

 

सत्ता के लिए दौड़ता है छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व:प्रियंका गांधी के भिलाई में दिए भाषण का वीडियो वायरल; जानिए क्या है इसकी सच्चाई।21 सितम्बर को छत्तीसढ़ दौरे पर आईं प्रियंका गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। अपने 27 मिनट के भाषण में प्रियंका ने देश और प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों पर बात की, लेकिन इस भाषण की 35 सेकेंड की एक क्लिपिंग चर्चा में है। वीडियो में प्रियंका को यह कहते सुना जा सकता है कि कई नेता ऐसे होते हैं, जो सत्ता के लिए ही उत्सुक होते हैं। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व इसी तरह का है

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
11.04.2025 - 19:22:15
Privacy-Data & cookie usage: