www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
बीजापुर 23 सितंबर 2023: बीजापुर जिले में आज मोबाइल वेटनरी यूनिट का शुभारंभ श्री बेनहूर रावतिया ,अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के द्वारा किया गया, उन्होने हरी झंडी दिखाकर चार ब्लाक में मोबाइल वेटनरी यूनिट की गाड़ी रवाना किया। जिले में पशुओं की स्वास्थ्य हेतु शासन द्वारा मोबाइल वेटनरी यूनिट की शुरूआत हुई है। जो कि सर्विस प्रोवाईडर के माध्यम से संचालित है संचालन का समय प्रातः 08ः00 से शाम 4 बजे तक होगा इनका उद्देश्य गौठान ग्रामों में वेटनरी सेवा प्रदाय करना है। मोबाइल वेटनरी यूनिट प्रतिदिन प्रत्येक विकासखण्ड के दो गौठानों में चिकित्सा शिविर का आयोजन करेंगे , राज्य स्तर पर काल सेंटर (टोल फ्री नम्बर 1962 ) की स्थापना की गई है। जिसमें कोई भी पशु-पालक पशुओं के स्वास्थ्य संबंधित सहायता प्राप्त कर सकता है। मोबाइल वेटनरी यूनिट के शुभारंभ के दौरान पशुधन विकास विभाग से उप संचालक डॉ. एस.एस राजपुत , डॉ. करनम शिवशंकर ,डॉ. मिथिलेश उप्पल, श्री एन. समरथ एवं विभाग के अन्य लोग मौजूद थे।