रबी 2023-24 में अनाज दलहन एवं तिलहन आधार/प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित…

raipur@khabarwala.news

दुर्ग 16 सितंबर 2023: राज्य स्तरीय बीज विक्रय दर निर्धारण समिति द्वारा अनुमोदित रबी 2023-24 हेतु अनाज दलहन एवं तिलहन प्रमाणित बीजों के विक्रय दर निर्धारित की गई है। जिसके अनुसार गेहूं 10 वर्ष के अंदर की किस्में 3,900 रूपया प्रति क्विंटल, गेहूं 10 वर्ष के ऊपर की किस्में 3,750 रूपया प्रति क्विंटल, चना 10 वर्ष के अंदर की किस्में व 10 वर्ष के ऊपर की किस्में 8,000 रूपया प्रति क्विंटल, मटर समस्त किस्में 8,900 रूपया प्रति क्विंटल, मसूर समस्त किस्में 10,000 रूपया प्रति क्विंटल, मूंग समस्त किस्में 11,000 रूपया प्रति क्विंटल, तिवरा समस्त किस्में 5,328 रूपया प्रति क्विंटल, सरसों समस्त किस्में 7,500 रूपया प्रति क्विंटल, अलसी समस्त किस्में 6,500 रूपया प्रति क्विंटल, कुसुम समस्त किस्में 6,284 रूपया प्रति क्विंटल, मूंगफली समस्त किस्में 8,500 रूपया प्रति क्विंटल एवं उड़द समस्त किस्में 10,250 रूपया प्रति क्विंटल। बीज प्रबंधक रूआंबांधा श्री एस के बेहरा से प्राप्त जानकारी अनुसार आधार बीजों की विक्रय दरें प्रमाणित बीजों की विक्रय दरों से प्रति क्विंटर अधिक हई। भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में प्रावधान अनुसार उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि को घटाकर बीज विक्रय दर निर्धारित किया गया है। कृषि विभाग द्वारा उत्पादन एवं वितरण अनुदान की राशि प्रावधान अनुसार छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम लि. को देय होगी। रबी 2023-24 के लिये विक्रय दरें (कालम न0 3 के अनुसार) कृषकों को विक्रय हेतु होगी। कृषि विभाग द्वारा मिनीकिट/ विभिन्न योजनान्तर्गत वितरित किये जाने वाले बीजों की विक्रय दरें योजनाओं में प्रावधान अनुसार देय वितरण अनुदान जोड़कर देयक जारी किये जावेंगे। सेवा सहकारी समितियांे को नियमानुसार देय 4 प्रतिशत कमीशन राशि को घटाकर देयक जारी किये जावेेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *