सारंगढ़-बिलाईगढ़-कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने ली स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक…

raipur@khabarwala.news

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 15 सितंबर 2023/ कलेक्टर डाॅ. फरिहा आलम सिद्दीकी ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों एवं प्राचार्यों को बच्चों के परीक्षा परिणाम को और अधिक बेहतर करने के लिए उन्हें पढ़ाई को प्रोत्साहित करने को कहा। उन्होंने जिन स्कूलों में संबंधित विषय के शिक्षकों की कमी है, उस कमी को पूरा करने के लिए नजदीकी स्कूल, जहाँ उस विषय के शिक्षक उपलब्ध हैं उनके माध्यम से एक्स्ट्रा क्लास देने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि टेस्ट पेपर की जांच नियमित रूप से होना सुनिश्चित करें एवं विद्यालयों में शिक्षकों के उपस्थित पत्रक में सबकी उपस्थिति हो, साथ ही शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर गूगल फार्म में एंट्री करने के सुझाव दिए। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में जिस भी प्रकाशन से बच्चों की पढ़ाई करवाई जा रही है, उसमें नियमित रूप से लेखन का अभ्यास करवाएं। डाॅ सिद्दीकी ने कहा कि बच्चों को अन्य स्कूली क्रियाकलापों एवं गतिविधियों के माध्यम से उन्हें पुरस्कृत कर प्रोत्साहित करने को कहा ताकि वे और बेहतर कर सकें।‌ कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी विद्यालय में शिक्षक उपस्थित नहीं है, ऐसी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने जिले के हाईस्कूल और हायर सेकण्डरी स्कूलों में कक्षा नवमीं से 12वीं तक अध्ययनरत बच्चों में शिक्षा स्तर की परख करने के लिए अधिकारियों को मॉनीटरिंग करने, यह भी सुनिश्चित करने की समय पर कक्षाएं लगाई जा रही हैं या नहीं, नियमित रूप से आंतरिक मूल्यांकन किया जा रहा अथवा नहीं, आदि की रैण्डम परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही योग्य एवं प्रतिभाशाली छात्रों को चिन्हांकित कर उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के काबिल बनाने आवश्यक मार्गदर्शन देने के लिए भी कहा। उक्त बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डेजी रानी जांगड़े सहित जिले के प्राचार्यगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *