raipur@khabarwala.news
कृष्ण जन्माष्टमी 2023 कितने दिन की है? – इस साल कृष्ण जन्मोत्सव पर अष्टमी तिथि 6 सितंबर 2023 को दोपहर 03.37 से 7 सितंबर को शाम 04.14 मिनट तक रहेगी. ऐसे में जन्माष्टमी का पर्व 6-7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा.
जन्माष्टमी कब शुभ है ? – भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है. अष्टमी पहले ही दिन आधी रात को विद्यमान हो तो जन्माष्टमी व्रत पहले दिन किया जाता है. इसके साथ ही जन्माष्टमी की पूजा के लिए रात्रि मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र का विचार भी किया जाता है. ऐसे में इस साल 6 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी व्रत, पूजन करना शुभ होगा.
जन्माष्टमी कब शुभ है ? – भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जन्माष्टमी मनाई जाती है. अष्टमी पहले ही दिन आधी रात को विद्यमान हो तो जन्माष्टमी व्रत पहले दिन किया जाता है. इसके साथ ही जन्माष्टमी की पूजा के लिए रात्रि मुहूर्त, रोहिणी नक्षत्र का विचार भी किया जाता है. ऐसे में इस साल 6 सितंबर 2023 को जन्माष्टमी व्रत, पूजन करना शुभ होगा.
जन्माष्टमी की छुट्टी कब है 2023? – इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. ऐसे में अधिकतर शहरों में जन्माष्टमी की छुट्टी 6 सितंबर 2023 को है, हालांकि शहर के अनुसार छुट्टी की तारीख अलग हो सकती है.
मथुरा में जन्माष्टमी 2023 कब ? – श्रीकृष्ण की जन्मभूमि मथुरा में जन्माष्टमी 6 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी. यहां जन्माष्टमी की रौनक बहुत खास होती है. बांके बिहारी के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगी होती है.