raipur@khabarwala.news
सूरजपुर, 29 अगस्त 2023: पशु चिकित्सा संस्थाओं में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में स्थानीय व्यवस्था के तहत जिला प्रशासन के डी.एम.एफ. मद से सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारियों के पदों पर संविदा नियुक्ति के लिए पात्र अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। दावा आपत्ति पश्चात भर्ती हेतु विज्ञापन के परिपालन में दस्तावेज सत्यापन (04 सितम्बर 2023 एवं 05 सितम्बर 2023 समय प्रातः 10:30 से दोपहर 12:30 बजे तक) एवं साक्षात्कार (04 सितम्बर 2023 एवं 06 सितम्बर 2023 समय प्रातः 11:00 बजे से) हेतु चयनित आवेदकों की सूची एवं सूचना जिले के NIC की वेबसाइट
surajpur.gov.in
पर अपलोड किया गया है एवं कार्यालय, उप-संचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सूरजपुर के सूचना पटल में चस्पा की गयी है। दस्तावेज सत्यापन एवं साक्षात्कार हेतु चयनित आवेदक संलग्न सूची अनुसार कार्यालय, उपसंचालक, पशु चिकित्सा सेवाएं, जिला सूरजपुर में मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि में प्रातः 10 00 बजे अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। उक्त अनुसार उपस्थित नहीं होने पर कार्यवाही हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होंगे।