आज का राशिफल 28 अगस्त 2023 : जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन?

raipur@khabarwala.news

 आज का राशिफल 

मेष राशि (Aries)-

चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे काम करने का नशा आप में रहेगा. आयुष्मान,सौभाग्य योग के बनने से सप्ताह प्रारंभ आपके लिये धन लाभ के योग हैं. ठेकेदारी से जुड़े कारोबारियों के लिये भी यह समय फलदायक रहेगा. सही रणनीति की बदौलत एमएनसी कंपनी से नौकरी के प्रस्ताव मिल सकता है आप उस मौके को हाथ से जाने न दें. नौकरी में आपके सकारात्मक रवैया के कारण आप हर परिस्थिति को अनुकूल करने में सफल होंगे.

 

परिवारजनों के साथ खुशियों भरा दिन रहेगा. पिता के साथ वैचारिक मतभेद समाप्त हो सकते हैं. विद्यार्थी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं ,बस जरूरत है सही अध्ययन की. कसरत, योग और प्रणायाम के लिये नियमित रूप से समय निकालना आपके स्वास्थ्य के लिये लाभकारी रह सकता है. प्रेम जीवन में भी हालात सामान्य बने रह सकते हैं.

 

वृषभ राशि (Taurus)-

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे धार्मिक कार्यो से लाभ होगा. बिजनेस हो रहें घाटे की भरपाई के लिए समय अब अच्छा आने वाला है. आप कर्म करते रहें और अच्छा प्रदर्शन पर ध्यान दें लाभ जरूर होगा. साथ ही अगर आप बिजनेस में कुछ नए उपकरण खरीदना चाहते हैं,तो सुबह 10:15 से 11:15 और दोपहर 4:00 से 6:00 के मध्य खरीदें. नौकरी में विकास के लिए तनाव मुक्त होकर काम करें.

 

सफलता हाथ लगेगी. किए गए निवेश से अच्छा लाभ प्राप्त होगा. व्यक्तिगत जीवन में समृद्धि आने के आसार हैं. परिजनों व अपने मित्रों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं. स्वास्थ के मामले में समय आपके लिये अनुकूल रहेगा. फिर भी सावधान रहने की सलाह दी जाती है. रोमांटिक जीवन में जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा. विद्यार्थी अपने क्षेत्र में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगे.

 

मिथुन राशि (Gemini)-

चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में हो सकती है समस्या. बिजनेस में आपको आर्थिक हानि का सामना करना पड़ सकता है. बिजनेस में कुछ खास नहीं कर सकेंगे. नौकरी में अपने द्वारा पूर्व में किए गए किसी गलत काम का परिणाम भुगतना पड़ेगा. कार्यक्षेत्र पर वरिष्ठ लोगों द्वारा आपको काम समझाया जाएगा. अनुभवी लोगों का लंबे समय का अनुभव जीवन को सच्ची और सही दिशा दिखाने में बहुत मददगार सिद्ध हो सकता है.

 

आप अपने गुस्से पर काबू रखें क्योंकि परिवार में बड़ा झगड़ा हो सकता है. विवाहित जीवन में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ वफादार रहना चाहिए वरना मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थी अपने हर कार्यभार को समय नहीं दें पाएंगे. विद्यार्थी ,कलाकार और खिलाड़ियो को और अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. यात्रा के दौरान स्वस्थ संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.

 

कर्क राशि (Cancer)-

चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस साथी से बहस हो सकती है. आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस में लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा साथ ही वित्तीय समस्याएँ भी दूर होंगी. दोपहर बाद बिजनेस में आपके लिए अच्छे परिणाम पाने के लिए थोड़ी अतिरिक्त प्रयास करने का दिन है. कार्यक्षेत्र पर आपकी मेहनत का फल आपको जल्द ही मिलेगा. नौकरी में अपनी क्षमता पर आत्मविश्वास रखना होगा.

 

बस यह याद रखें कि आत्मविश्वास और अति आत्मविश्वास के बीच एक बहुत ही पतली रेखा है कहीं आप उसे पार न कर जाएं,और आपको पता भी ना चले. कार्यक्षेत्र पर आपके विचार कौशल से कार्यक्षेत्र में अपना प्रभुत्व बनाने में सफल होंगे. मानसिक तनाव से बचने के लिये ध्यान व योग क्रियाओं के लिये समय निकालें. अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन मिलन से पुरानी यादों को ताजा कर सकते हैं. प्रतियोगी विद्यार्थी को परीक्षा को लेकर दूसरे शहर की यात्रा करनी पड़ सकती है.

 

सिंह राशि (Leo)-

चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. आपके नए बिजनेस या स्थापित बिजनेस में विकास में भारी उछाल आएगा . बिजनेस में किसी योजना के आगे बढ़ जाने से थोड़ा दबाव कम हो सकता है. जब-जब भी हम कुछ अच्छा करते हैं और उसका हमें लाभ मिलना आरंभ होता है तो हमें आत्म संतुष्टि और पुनर्बलन खुद ब खुद मिलने लग जाता है. किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए दिन शुभ है. कार्यक्षेत्र पर दिन अच्छा रहेगा. नौकरी में आपको कुछ मामलों में अधिकारियों से रियायत मिल सकती है.

 

आपके लिये आर्थिक रूप से यह समय अच्छा कहा जा सकता है. रोमांटिक जीवन में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं. विद्यार्थी अगर विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रयास कर रहे हैं उन्हें सफलता हाथ लग सकती है. आपकी कार्य कुशलता आपके काम मे ओर ज्यादा निखार लेकर आएगी. अपने विपक्षियों, विरोधियों, शत्रुओं, प्रतिद्वंदियों पर भी आप इस समय हावि रह सकते हैं. शारीरिक स्वास्थ्य-संपदा में स्थिरता आना संभव है.

 

कन्या राशि (Virgo)

चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे संतान से माता-पिता को सुख मिलेगा. बिजनेस को नई पहचान मिलेगी जिससे आपकी मार्केट मूल्य बढेगी. बिजनेस में लाभ होगा. कार्यक्षेत्र में कुछ लंबित काम पूरे होने के पूरे आसार हैं. नौकरी में किसी भी जगह की गैरजरूरी यात्रा फिलहाल टालना करनी चाहिए. कार्यक्षेत्र परकार्य संस्कृति में सुधार होगा, जिससे आप सकारात्मक अनुभूति करेंगे.

 

आपको अपने जीवन के कुछ मोड़ पर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आप हर समस्यां का सामना आसानी से कर पाएंगे. आने वाले चुनावों को देखते हुए राजनीति से जुडे़ व्यक्ति सक्रिय रहेंगे जिससे उन्हें फायदा होगा पता नहीं कब किस समय आपकी जरूरत पड़ जाएं. सेहत को लेकर सावधान रहें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है. व्यक्तिगत सम्बन्ध में भी अशांति महसूस कर सकते हैं, इसलिए निजी व पेशेवर जीवन को अलग रखें .

 

तुला राशि (Libra)

चन्द्रमा चौथे हाउस में रहेंगे जिससे भूमि-भवन के मामले सुलझेगे. आपके बिजनेस में निवेशक रुचि दिखा सकते हैं, लेकिन आप सोच समझ कर ही साझेदारी में बिजनेस करें. कार्यक्षेत्र पर आपको मन लगाकर काम करने की जरूरत है,क्योंकि आपको अतिरिक्त कार्य भार दिया जा सकता है. संतान के फैसले और रवैये से परेशान हो सकते हैं.

 

विवाहित जीवन में किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है आप अपने शब्दों पर नियंत्रण रखें. ज्यादा दौड़ धूप के चलते शारीरिक थकान हो सकती है. यात्रा ज्यादा होने के बावजुद भी बिजनेस में आपको मुनाफा कम होगा. इसलिए रिसर्च करें और फिर बिजनेस यात्रा की योजना बनाएं.

 

वृश्चिक राशि (Scorpio)

चन्द्रमा तीसरे हाउस में रहेंगे जिससे छोटी बहन से खुशी की खबर मिलेगी. आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से बिजनेस संपत्ति में इजाफा होगा व उचित योजना से आप हर काम को कर पाएंगे. नौकरी में पदोन्नति या स्थानांतरण में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन आप इस समय स्वयं की कौशल को और बेहतर बनाने में जुट जाएं. परिवार के सदस्यों के प्यार का आनंद लेंगे.

दाम्पत्य में प्यार के लिए समय का आनंद लें और संवेदनशील चर्चाओं में न उलझें. गृहिणियों को अपने घर पर पूरा ध्यान केंद्रित करना होगा. सफल और असफल विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ियों में एक ही फर्क होता है कि सफल विद्यार्थी , कलाकार और खिलाड़ी अपने काम के अलावा किसी और चीज पर ध्यान नहीं देते जबकि असफल विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी अपने काम के अलावा सब ओर ध्यान देते हैं, आप अपनी पसंद बनाइए.

 

धनु राशि (Sagittarius)

चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश करते समय सावधानी बरते. बिजनेस की बाजार मूल्य बढ़ेगी, जिससे आपके आय में इजाफा होगा. बिजनेस में आपके लिए पुरानी बातों को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने का दिन है. नौकरी में यदि किसी के लिए मन में कड़वाहट हो तो उसे माफ जरूर करें. आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से आपके मालिक आपके काम से प्रभावित होकर आपके वेतन में इजाफा कर सकते हैं.

 

परिवार में व्यर्थ चिंता न करें, परिस्थिति जल्द ही अनुकूल हो जाएगी. दाम्पत्य में प्रेम का भाव रखेंगे, इससे आपको लाभ होगा. आपके काम में आपके मित्र का पूरा सहयोग रहेगा. उच्च शिक्षा के विद्यार्थी के लिए समय अनुकूल है आपको अच्छे कॉलेज से प्रस्ताव आ सकता है. विद्यार्थी,कलाकार और खिलाड़ियों के प्रयास सार्थक रहेंगे. चालन करते समय यातायात नियम को न तोड़े अन्यथा भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.

 

मकर राशि (Capricorn)

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे मन रहेगा विचलित व अशांत. बिजनेस में निवेशकों के द्वारा किया गया निवेश बहुत फ़ायदा लेकर आएगा. जिससे पुराने नुकसान की भरपाई होगी. बेरोजगार अपने भाग्य के भरोसे नहीं बैठे अपनी नौकरी के लिए कोशिश करते रहें. आपके नकारात्मक व्यवहार की वजह से वित्तीय स्थिति पर फर्क पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा.

 

जो लोग प्यार में हैं, वे अपने रिश्ते को अंतिम रूप दे सकते हैं, जीवन में शहनाई की तान छेड़ी जा सकती है. जीवनसाथी के साथ बाहर जाने की योजना बनेगी. समाज में आपके और आपके परिवार के प्रसिद्ध होने के अवसर बन सकते हैं. विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी कड़ी मेहनत करेंगे और सीखना भी जारी रखेंगे. तब ही उन्हें आजीविका में अवसर हाथ लगेंगे.

 

कुंभ राशि (Aquarius)

चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी दावपेचों को सिखे. बिजनेस में किसी बड़े खर्चे की संभावना रहेगी जिससे आपके पूंजी प्रवाह में कमी आएगी. बिजनेस में आप अपने लक्ष्य तक तभी पहुंच पाएंगे जब आपका मन स्पष्ट होगा. कार्यक्षेत्र और कार्यस्थान में बेकार की गतिविधियों में अपना समय और ऊर्जा बर्बाद न करें. नौकरी या सेवा में किसी भी पेपर पर हस्ताक्षर करने से पहले सभी कानूनी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें. परिवार में अतीत में की गई गलती के कारण किसी तरह की पारिवारिक जांच से गुजरना होगा.

 

दिन आपके और आपके परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि परिवार में कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. आपके बनते काम बिगड़ेंगे तीन दिन का काम तेरह दिन में होगा. इसका मुख्य कारण है आपका आलस और कार्य के प्रति लापरवाही है. मित्र मंडल में किसी से कुछ कहासुनी हो सकती है. आपको पेट दर्द या डायरिया की समस्या हो सकती है. विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी अच्छा काम नहीं कर पाएंगे. हमारा भविष्य हमारे वर्तमान पर निर्भर होता है इसीलिए अपने लक्ष्य पर काम करो.

 

मीन राशि (Pisces)

चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडे भाई से नोक-झोक हो सकती है. आयुष्मान, सौभाग्य योग के बनने से आपके बिजनेस को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी. बिजनेस में जो भी आप पाना चाहते हैं वह अवश्य मिलेगा, आपमें योग्यता की कोई कमी नहीं है, केवल प्रयास करने की आवश्यकता है. याद रखें हनुमान जी भी अपनी शक्ति को भूल गए थे और जामवंत जी ने उन्हें याद दिलाया था कि वे समुद्र को भी लांघ सकते हैं. इसी प्रकार कई बार हमें हमारी योग्यता याद नहीं रहती है.

 

आप अपनी नौकरी के साथ अतिरिक्त आय के लिए पार्ट टाइम या ऑनलाइन फ्रीलांसिंग कर सकेंगे. कार्यक्षेत्र पर आर्थिक लाभ की स्थितियां बनाने वाला दिन है. आप अपनी काबिलियत से सफलता के नए -नए आयामो को हासिल कर पाएंगे. विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी के उन्नति और तरक्की के योग हैं. विवाहित जीवन संभलकर चलने की आवश्यकता है आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क व सावधान रहें. प्रेममय जीवन में जीवनसाथी के साथ मशगूल रहे सकेंगे. विद्यार्थी, कलाकार और खिलाड़ी कोई फैसला लेने से पहले, बड़ों और अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *