raipur@khabarwala.news
सूरजपुर/ 23 अगस्त 2023: कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के निर्देशन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के कार्ययोजना के अनुसार जिले के 9 शालाओं में बालिकाओं, बच्चों व महिलाओं से संबंधित कानूनों के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई, साथ ही रैली का आयोजन भी किया गया। बच्चियों के मध्य जागरूकता लाने के उद्देश्य से प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। उपरोक्त कार्य के अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के तहत शपथ भी लिया गया। जिसमें अधिक से अधिक मतदान करने के संबंध में शपथ भी लिया गया। सांख्यिकी विभाग के द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र अवश्य रूप से बनाए जाने के संबंध बच्चियों को बताया गया। कार्यक्रम में शाला के अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या मंन बच्चे शामिल रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन किए जाने में संरक्षण अधिकारी नवा बिहान, संरक्षण अधिकारी संस्थागत देखरेख, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख , सखी वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर, चाइल्ड लाइन की टीम, बाल संरक्षण की टीम एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों की भागीदारी रही।