स्टॉक सीमा निर्धारण अंतर्गत गेहूं के स्टॉक की रखी जा रही निगरानी…

raipur@khabarwala.news

सूरजपुर, 18 अगस्त 2023: गेहूं के थोक व फुटकर व्यापवारियों, प्रोसेसर्स, बिग चेन रिटेलर्स के लिए स्टॉक सीमा निर्धारण करते हुए उन्हें भारत सरकार के पोर्टल पर अनिवार्यतः पंजीयन किये जाने एवं प्रत्येक शुक्रवार को उसके पास संग्रहित गेहूं के स्टॉक के अद्यतन एन्ट्री किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इस संबंध में भारत सरकार द्वारा जारी पोर्टल

https://evegoils.nic.in/wsp/Registration

एवं https://evegoils.nic.in/wps/login में अपना पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। पंजीयन हेतु ईमेल, मोबाईल नंबर एवं पेन कार्ड की आवष्यकता होगी साथ ही पेन कार्ड अपलोड भी करना होगा।

समस्त पंजीकृत व्यापारियों के द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को नियमित रूप से गेहूं के स्टॉक की एन्ट्री पोर्टल पर की जाएगी जिसका विभागीय अमले द्वारा स्टॉक का रैण्डम आधार पर फिल्ड विजिट कर भौतिक सत्यापन किया जायेगा साथ ही अनियिमता पाये जाने पर संबंधित व्यापारी के विरूद्ध शासन नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *