कोलंबिया कॉलेज में लाइफ स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम Know thyself का आयोजन हुआ

रायपुर, 03 अगस्त 2023, कोलंबिया कॉलेज रायपुर में पिछले दिनों बी.एड. एवं डी.एल.एड. के छात्राध्यापकों के लिए “KNOW THYSELF “ विषय पर लाइफ स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

इस ट्रेनिंग कार्यक्रम की ट्रेनर डॉ. आभा दुबे (उपप्राचार्या कोलंबिया कॉलेज) रही। मनुष्य अपने जीवन काल में बहुत सारा ज्ञान एकत्र करता है बहुत सारी चीजों को सीखता है, और निरंतर कुछ नया जानने के लिए उत्सुक रहता है, वह दूसरों के बारे में भी बहुत कुछ जानने में रुचि रखता है किंतु जो सबसे जरूरी है और महत्वपूर्ण है उसमें वह सदा अनभिज्ञ रहता है और वह है ’’आत्मज्ञान’’ मैं को स्वयं को पहचानना जानना। इसी विषय को डॉ. आभा दुबे ने बहुत रोचक एवं अनूठे अंदाज में छोटी-छोटी कहानियों के माध्यम से विस्तार पूर्वक स्व ज्ञान एवं जीवन मूल्यों जैसे धैर्य साहस ईमानदारी, विवेक सकारात्मकता को समझाया। मनुष्य का शरीर पांच तत्व पृथ्वी, आकाश, वायु, अग्नि एवं जल से बना है अर्थात मनुष्य में असीमित अनंत ऊर्जा संभावनाएं है लेकिन इसे वही प्राप्त कर सकता है जिसमें स्वयं को पहचान लिया। आंतरिक शक्तियों गुणों एवं विकारो को जानने के लिए परम आवश्यक है स्वज्ञान

छात्राध्यापकों के मन में उठे प्रश्नों एवं जिज्ञासाओं का भी डॉ. आभा दुबे ने जबानों के माध्यम से समाधान किया। निश्चित ही यह ट्रेनिंग प्रोग्राम से छात्राध्यापकों को नहीं सोच एवं बड़ी सोच के निर्माण में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *