छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 : जोन स्तर के विजेता खिलाड़ी अब खेलेंगे विकासखण्ड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर…

raipur@khabarwala.news

अम्बिकापुर, 04 अगस्त 2023: छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2023-24 के तहत क्लब और ज़ोन स्तर पर प्रतियोगिता सम्पन्न हो चुकी है। 7 अगस्त से विकासखण्ड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धा शुरू होगी। हरेली त्योहार के दिन से शुरू हुए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 6 चरणों में लगभग ढाई महीनों तक चलने वाली प्रतियोगिता की चर्चा चारों ओर दिख रही है। सभी में पारम्परिक खेलों के प्रति अत्यंत उत्साह है। जहां एक ओर जीत हासिल करने वाले खिलाड़ी जश्न मना रहें हैं, वहीं अन्य प्रतिभागियों का कहना है इन पारम्परिक खेलों में हिस्सा लेना ही हमारे लिए गर्व की बात है,शासन के प्रयास से राज्य के इन खेलों को नई पहचान मिल रही है। राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर शुरू हुई यह स्पर्धा अब जोन स्तर की स्पर्धा खत्म होने के बाद विकासखण्ड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर पर पहुंच गई है। पहले चरण में राजीव युवा मितान क्लब स्तर की प्रतियोगिता ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में 17 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित की गई थी। वहीं 26 जुलाई से 31 जुलाई तक जोन स्तर पर प्रतियोगिताएं हुईं, अब ग्रामीण क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एवं दल आयुवार एवं वर्गवार विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में एवं शहरी क्षेत्रों में विजेता प्रतिभागी एवं दल आयुवार एवं वर्गवार नगरीय क्लस्टर स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे, जिसका आयोजन 7 अगस्त से 21 अगस्त तक होगा। चौथा चरण जिला स्तर पर आयोजन 25 अगस्त से 04 सितंबर तक, पांचवें चरण संभाग स्तर पर आयोजन 10 सितंबर से 20 सितंबर तक और अंतिम में राज्य स्तर खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिसका आयोजन 25 सितंबर से 27 सितंबर तक होगा।

16 प्रकार के खेलों में हर आयुवर्ग के खिलाड़ियों को हुनर दिखाने का मिल रहा मौका- छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आयु वर्ग को तीन वर्गों में बांटा गया है। इसमें प्रथम वर्ग 18 वर्ष की आयु तक, दूसरा वर्ग 18-40 वर्ष आयु सीमा तक और तीसरा वर्ग में 40 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी शामिल होंगे। इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरुष दोनों वर्ग में प्रतिभागी भाग ले सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *