’स्वाद के साथ ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ परोस रहा ग्राहकों को सेहतमंद भोजन… – www.khabarwala.news

’स्वाद के साथ ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ परोस रहा ग्राहकों को सेहतमंद भोजन…

www.khabarwala.news

schedule
2023-08-03 | 14:52h
update
2023-08-03 | 14:52h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
’स्वाद के साथ ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ परोस रहा ग्राहकों को सेहतमंद भोजन…
’स्वाद के साथ ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ परोस रहा ग्राहकों को सेहतमंद भोजन… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

कोरिया 03 अगस्त 2023: प्रकृति की गोद में बसे और हरियाली की चादर से ढंके कोरिया जिला मुख्यालय बैंकुण्ठपुर के कलेक्टोरेट परिसर स्थित ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ मात्र तीन माह में ही ग्राहकों को स्वादिष्ट और सेहतमंद भोजन परोसकर अभूतपूर्व लोकप्रियता हासिल कर ली है और अन्य शहरों के लिए प्रेरणादायी बन गया है।

श्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री बनते ही ग्रामीणों, किसानों, बच्चों, युवाओं, महिलाओं और आदिवासियों के हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। उन्हीं निर्णयों का ही परिणाम है कि आज छत्तीसगढ़ को एक भरोसेमंद राज्य के रूप में देश में पहचान मिलने लगी है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन एक बड़ा अभियान साबित हो रहा है। अभियान से प्रेरित होकर कोरिया जिला मुख्यालय, बैकुण्ठपुर में कलेक्टोरेट परिसर में ‘रोशनी महिला स्व-सहायता समूह’ की महिलाओं ने लघुधान्य अनाजों से ऐसे-ऐसे व्यंजन तैयार कर रही हैं कि लोग दूर-दूर से आकर यहां नाश्ता और भोजन करने से नहीं चूक रहे हैं।

Advertisement

‘रोशनी महिला स्व-सहायता समूह’ अपने नाम के अनुरूप कार्य कर रहा है। यहां दर्जनभर महिलाएं कार्यरत हैं, जो आठवीं से लेकर बारहवीं तक शिक्षित हैं। हाथ को काम, पेट को भोजन और परिवार को आर्थिक सम्बल मिल सके, इस ध्येय से स्व-सहायता समूह की अध्यक्ष सुश्री खुर्शिदा बेगम ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह जी की संवेदनशील पहल व मार्गदर्शन में श्कोरिया मिलेट्स कैफेश् प्रारंभ हो पाया। उन्होंने लगातार समूह को प्रोत्साहित कर रहे हैं। सुश्री बेगम ने आगे बताया कि समूह के सभी सदस्यों ने मिलेट्स से भोजन, नाश्ता तैयार करने हेतु बकायदा रायपुर जाकर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। यहां ज्वार, बाजरा, रागी, कोदो, किनवा जैसे लघुधान्य अनाजों से भात, खीर, उत्तपम, दोसा, इडली, सांभरबड़ा, मन्चुरियम, गुलाब जामुन, बिस्किट सहित अनेक तरह के नाश्ते, भोजन हिना, ज्योति, लक्ष्मी, साहिबा, सुषमा, मुस्कान, शांति, बालकुमारी, सुनीता, अंजू, पारो, नीलिमा व शहजादी के हाथों तैयार होते हैं और कैफे को साफ-सुथरा रखने की जिम्मेदारी भी इन्हीं सदस्यों की है। जब ग्राहकों को गरमागरम नाश्ता या भोजन मिलता है तो वे यह कहने से नहीं चूकते कि इस तरह की कैफे की व्यवस्था सिर्फ बैकुण्ठपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश के हर विकासखंड मुख्यालय में खुलना चाहिए ताकि लोगों को स्वाद के साथ सेहतमंद भोजन भी मिल सके। सोनहत टीआई श्री हेमन्त अग्रवाल ने बताया कि यहाँ का भोजन बेहद स्वादिष्ट है, जब भी बैकुंठपुर आना होता है तो यहीं भोजन करते हैं। नाश्ता करने पहुंचे नागपुर निवासी श्री रामेश्वर दास ने बताया कि यहां का नाश्ता मजेदार है, पौष्टिक भी है। साथ ही यहां साफ-सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है।

मेंबरशिप लेने पर नाश्ते, भोजन में छूट – कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा विगत दिनों मेंबरशिप ‘प्लेटिनियम एवं गोल्ड मिलेट्स कार्ड’ का शुभारम्भ किया गया। ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ ने महज 90 दिनों में करीब 11-12 लाख रुपए का व्यवसाय किया है। इस तरह इन महिला सदस्यों को हर माह 7 से 15 हजार रुपए तक का पारिश्रमिक भी मिल रहा है। सुश्री बेगम ने बताया कि कोई भी ग्राहक 500 रुपए देकर प्लेटिनियम कार्ड एवं 300 रुपए देकर गोल्ड कार्ड सालाना का मेंबरशिप ले सकता है। 500 रुपए से अधिक राशि के भोजन करने पर 10 प्रतिशत तथा 300 रुपए के कार्ड पर भोजन, नाश्ता करने पर भी 5 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। कलेक्टर श्री लंगेह ने नगरवासियों व यहां पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों से अपील करते हुए कहा कि ‘कोरिया मिलेट्स कैफे’ का मेंमबरशिप अवश्य लें ताकि स्वादिष्ट व सेहतमंद भोजन प्राप्त करें। आगे उन्होंने कहा कि जिसके मन में कुछ करने की चाह होती है, वह अपना रास्ता खुद निकाल लेते हैं, यह रोशनी महिला स्व-सहायता समूह ने साबित किया है।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
25.04.2025 - 10:10:17
Privacy-Data & cookie usage: