raipur@khabarwala.news
बालोद, 25 जुलाई 2023 : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले में प्रचलित 02 लाख 16 हजार 318, राशनकार्डधारियों के सभी सदस्यों 08 लाख 81 हजार 897 को शासन के निर्देशानुसार 31 जुलाई 2023 तक ई-केवाईसी कराया जाना है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 06 लाख 83 हजार 517 (77.5 प्रतिशत) सदस्यों का ई-केवाईसी किया जा चुका है। उन्होंने राशनकार्डधारी हितग्राहियो से अपने परिवार के सभी सदस्यों का ई-केवाईसी 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। उन्होंने उक्त कार्य के क्रियान्वयन हेतु हितग्राहियों से सहयोग की अपेक्षा की है। इसके साथ ही जिले में सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत कुल 474 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित है, जिसमें संचालित सभी 474 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में माह जुलाई 2023 में प्रचलित राशनकार्डधारियों में से 01 लाख 90 हजार 595 (88 प्रतिशत) राशन सामग्री का उठाव कर लिया गया है ।