विधानसभा में स्वर्गीय विद्या रतन भसीन और स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि… – www.khabarwala.news

विधानसभा में स्वर्गीय विद्या रतन भसीन और स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि…

www.khabarwala.news

schedule
2023-07-18 | 11:45h
update
2023-07-18 | 11:45h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
विधानसभा में स्वर्गीय विद्या रतन भसीन और स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि…
विधानसभा में स्वर्गीय विद्या रतन भसीन और स्वर्गीय भानु प्रताप सिंह को अर्पित की गई श्रद्धांजलि… – www.khabarwala.news - 1

raipur@khabarwala.news

रायपुर, 18 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सत्र के प्रारंभ में वैशाली नगर (भिलाई) विधानसभा से विधायक रहे स्वर्गीय श्री विद्या रतन भसीन तथा अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री भानु प्रताप सिंह को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत सहित सदन के सदस्यों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक श्री विद्या रतन भसीन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री भसीन सरल और सहज व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने दलगत भावना से ऊपर उठकर हमेशा आमजन के कल्याण के लिए कार्य किया। श्री भसीन का जनहित से गहरा सरोकार था। वे लगातार क्षेत्र की समस्याएं और प्रदेश के प्रमुख मुद्दे विधानसभा में उठाते थे। गंभीर बीमारी से ग्रसित होने के बावजूद भी वह बातचीत और व्यवहार में सहज-सरल थे, कठिन से कठिन समय में भी संयत रहा करते थे। श्री भसीन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत ने कहा कि श्री भसीन बेहद मिलनसार प्रवृत्ति के थे, उनका जाना हम सब के लिए अपूरणीय क्षति है।

Advertisement

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ राज परिवार के सदस्य और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री भानुप्रताप सिंह के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय श्री भानुप्रताप सिंह स्वर्गीय राजा चक्रधर सिंह के छोटे भाई थे। स्वर्गीय श्री भानुप्रताप सिंह ने कला और संस्कृति को आगे बढ़ाया। जनहित के कार्यों एवं समाजिक क्षेत्रों में उनका योगदान सराहनीय रहा है। चक्रधर समारोह के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने रायगढ़ में प्रदेश और देश भर के कलाकारों को अपनी कला प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया। राजनीति, खेल और कला के क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए वे जनहित से जुड़े मुद्दों के लिए भी तत्परता से कार्य करते रहे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
17.04.2025 - 03:59:14
Privacy-Data & cookie usage: