छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ विधायक चंदन कश्यप ने किया…

raipur@khabarwala.news

नारायणपुर, 17 जुलाई 2023 : छत्तीसगढ़ के पहली तिहार हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन जिले के ग्राम पंचायत गरांजी में विधायक एवं छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री चंदन कश्यप के द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ में तीज त्यौहार परंपराओं को सवारने एवं सहजने का कार्य शुरुआत किया गया है, उसे सहेज कर रखने की आवश्यकता हम सभी का होना चाहिए। छत्तीसगढ़ की भाषा, बोली, रहन सहन, वेशभूषा सहित परंपरा और संस्कृति को सवारने का जो कार्य किया जा रहा है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा की छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से 16 प्रकार के खेल विधाओं का शुभारंभ किया गया है, जिससे लोगों में एक दूसरे का पहचान बढ़ेगा। यह ओलंपिक सबसे पहले गांव से प्रारंभ होकर जिला स्तर से संभाग फिर राज्य स्तर पर खेल का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आप लोग बढ़-चढ़कर भाग ले सकते हैं। श्री कश्यप ने कहा कि ग्रामीणजन सभी खेलों से परिचित होते हैं और जितने की मुझे पूरा विश्वास है। उन्होने राज्य स्तर पर पहुंचने के लिए जिले के खिलाड़ियों को खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।। उन्होंने कहा कि जिले के अबूझमाड़ अब अबूझ नहीं रहा है, जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ का विकास करने के लिए शासकीय योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा हैै। अबूझमाड़ के बच्चे मलखंब में देश और दुनिया में नारायणपुर का पहचान बना चुके हैं, इसके लिए मैं उन खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। ऐसी ही छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भी अच्छे प्रदर्शन कर राज्य स्तर में भी नारायणपुर जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

श्री चंदन कश्यप ने कहा कि हरेली त्यौहार के शुरुआत से किसानों में अच्छी फसल की पैदावार की कामना करते हुए इस त्यौहार को मनाया जाता है। इस दिन किसानो नें कृषि यंत्र का पूजा अर्चना कर फसल की अच्छी पैदावार के लिए प्रार्थना करते हैं। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, जय वट्टी, कलेक्टर अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा ने भी संबोधित किया। हरेली तिहार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के द्वारा नारियल फेंक प्रतियोगिता आयोजित किया गया तथा छत्तीसगढ़ी ओलंपिक का शुभारंभ महिलाओं के द्वारा रस्साकसी से शुभारंभ किया गया, जिसमें ठेकापारा गरांजी के महिलाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्साकसी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले महिलाओं को विधायक द्वारा पुरस्कार भी दिया गया। छत्तीसगढ़ ओलंपिक विधा का 100 मीटर दौड़ का विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरूआत किया गया। कार्यक्रम के उपरांत श्री चंदन कश्यप द्वारा एजुकेशन हब गरांजी के मैदान में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्यामबती नेताम, कलेक्टर श्री वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार द्वारा पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेलवाल, सरपंच गरांजी पिलसाय सलाम, रघु मानिकपुरी, जनप्रतिनिधिगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *