रिमझिम फुहारों के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया हरेली तिहार…

www.khabarwala.news

schedule
2023-07-17 | 14:36h
update
2023-07-17 | 14:36h
person
khabarwala.news
domain
khabarwala.news
रिमझिम फुहारों के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया हरेली तिहार…

raipur@khabarwala.news

गरियाबंद, 17 जुलाई 2023 : राज्य की पहली तिहार हरेली आज जिले भर में उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। जिला स्तरीय हरेली तिहार स्थानीय वन विभाग के ऑक्शन हॉल में आयोजित किया गया। हरेली तिहार के मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने इस अवसर पर अंचल के लोगों और आम नागरिकों को बधाई दी। इस अवसर कलेक्टर श्री आकाश छिकारा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले, डीएफओ श्री मणिवासगन एस, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। इस अवसर पर अतिथियों ने गेड़ी चढ़़कर और बच्चों ने बिल्लस और फुगड़ी खेलकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज़ किया गया।

छत्तीसगढ़ संस्कृति की बिखरी छटा

शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ तिज-तिहार, संस्कृति एवं परम्पराओं को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। किसानों का यह सबसे बड़ा तिहार है। किसान कृषि औजारों और जमीन की पूजा कर अच्छी बारिश और फसल की कामना करते हैं। इस दिन किसानों के घरों में विभिन्न प्रकार के छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी, चीला, अरसा जैसे अन्य पकवान बनाये जाते है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के इस सोच के कारण छतीसगढ़ की परम्परागत खेल, प्राचीन संस्कृति और लोक पर्व जीवित हो उठा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत नागरिकों को आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, 0-5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड, पेन कार्ड सहित अन्य घर पहुंच सेवाएं दी जा रही हैं। इसी प्रकार धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स में ब्रांडेड एवं जेनेरिक दवाईयों पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। वहीं मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से जनसामान्य का निःशुल्क ईलाज किया जा रहा है तथा निःशुल्क दवाइयां भी दी जा रही है। इस असवर पर जनपद पंचायत फिंगेश्वर की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू एवं श्री भावसिंह साहू ने भी सम्बोधित किया।

Advertisement

कलेक्टर श्री आकाश छिकारा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशा अनुसार छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने पिछले वर्ष की भांति, इस वर्ष भी आज हरेली तिहार के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की जा रही है। पिछले वर्ष छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेल विधाएं जैसे गिल्ली-डंडा, संखली, कबड्डी, खो-खो आदि शामिल थी। इस वर्ष रस्सी कूद और कुश्ती को शामिल करते हुए कुल 16 खेल विधाओं में खेल प्रतियोगिता होंगी। आज से शुरू हुई खेल प्रतियोगिताएं 6 चरणों में संपन्न होते हुए 25 से 27 सितंबर तक राज्य स्तर पर समापन होगा। उन्होंने खरीफ फसल को खुली चराई से बचाने गरियाबंद जिले में भी रोका छेका कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने समस्त पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि वे मवेशियों को खुले में न छोड़कर गौठानों में रखें, जिससे फसल सुरक्षा होगी। कार्यक्रम के दौरान नगरीय प्रशासन विकास तथा श्रम मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने वन विभाग द्वारा पौधा तुहंर दुआर कार्यक्रम के तहत नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत पौधा को घर-घर में लगाने के लिए पौधा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मंत्री डॉ डहरिया ने हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरण किया –

इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ डहरिया ने हितग्राहियों को चेक एवं सामग्री वितरण किये। जिसमें नगरीय निकाय द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत दो-दो हितग्राहियों को भवन अनुज्ञा प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं शहरी आजीविका मिशन के तहत हितग्राहियों को चेक, राजस्व विभाग द्वारा दो-दो हितग्राहियों को ऋण पुस्तिका, वन अधिकार पट्टा एवं बी-वन खसरा, इसी प्रकार शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली छात्रों को जाति प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा श्रणव यंत्र, कौशल विकास द्वारा बेरोजगारी भत्ता का चेक, कृषि विभाग द्वारा किसानों को उड़द बीज एवं पंचायत विभाग द्वारा उन्नती संकुल संगठन कोचवाय को 23 लाख रूपये का चेक प्रदान किया गया। कार्यक्रम में अपर कलेक्टर श्री अविनाश भोई, जनपद पंचायत गरियाबंद की अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर, नगर पालिका परिषद गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सोनटेके, जनपद पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष श्री प्रवीण यादव एवं नगर पालिका परिषद गरियाबंद के पार्षदगण सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, आसपास के ग्रामीण, राजीव युवा मितान के सदस्य, स्कूली विद्यार्थी और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Advertisement

Imprint
Responsible for the content:
khabarwala.news
Privacy & Terms of Use:
khabarwala.news
Mobile website via:
WordPress AMP Plugin
Last AMPHTML update:
02.11.2024 - 21:32:19
Privacy-Data & cookie usage: