raipur@khabarwala.news
राजनांदगांव 15 जुलाई 2023।कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे मेरा घर, मेरा दफ्तर अभियान के तहत आज सभी शासकीय कार्यालयों में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई की गई। जिला पंचायत सीईओ श्री अमित कुमार आज सायकल में हेलमेट लगाकर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मिलकर जिला पंचायत कार्यालय, प्रांगण, बरामदा, सभी कक्षों की साफ-सफाई की। सभी कार्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी हाथों में झाडू लेकर सफाई अभियान में जुट गए। कलेक्टोरेट में सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने फाइल व्यवस्थित कर संधारित किया, वहीं अनुपयोगी वस्तुओं को नष्ट किया गया।
गौरतलब है कि कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में प्रत्येक माह के तीसरे शनिवार को सुबह 7 बजे से 9 बजे तक चलाये जा रहे मेरा दफ्तर, मेरा घर अभियान के तहत सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की दृष्टि से कार्यालयों में परिवर्तन आया है। जिले में शासकीय कार्यालय की सफाई के लिए अपने आसपास के परिवेश एवं कार्यालय में सफाई के प्रति जागरूकता लाने की दिशा में प्रारंभ किये गये इस अभियान में सबकी विशेष सहभागिता मिल रही है। सफाई अभियान अंतर्गत रिकार्ड व्यवस्थित रखना है। आज कलेक्टोरेट सहित नगर निगम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, आबकारी कार्यालय, जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय, जनसंपर्क कार्यालय, कार्यपालन अभियंता विद्युत, जिला कोषालय, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कार्यालय, आदिम जाति विभाग, लोक निर्माण विभाग कार्यालय, जल संसाधन कार्यालय, जिला परिवहन कार्यालय, कृषि विभाग, मत्स्य विभाग, पंजीयक कार्यालय, पीएमजीएसवाई कार्यालय, वन विभाग कार्यालय, उद्योग विभाग कार्यालय, पशुपालन विभाग कार्यालय, समस्त एसडीएम कार्यालय, जिले भर के सभी शासकीय कार्यालयों में साफ-सफाई की गई।