www.khabarwala.news
raipur@khabarwala.news
कवर्धा, 15 जुलाई 2023: छत्तीसगढ़ सरकार के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज ग्राम सैगोना में यादव समाज झेरिया यादव समाज के नवनिर्मित छात्रावास भवन का विधिवत लोकर्पण किया। झेरिया यादव समाज ने कैबिनेट मंत्री का समाजिक वेशभूषा खुमरी पहनाकर, लाठी भेंटकर तथा पुष्प माला से स्वागत किया।
कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने प्रदेश में निवास सभी वर्ग और सर्व समाज का विकास हो रहा है। सभी समाज और वर्गाे को आगे बढ़ने का तेजी से अवसर मिला है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में निवासरत यादव समाज को भूपेश बघेल की सरकार में नेतृत्व करने का पूरा अवसर मिल रहा है। वर्तमान में इस समाज के 03 विधायक निर्वाचित होकर राज्य के विकास में यह समाज अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि यादव समाज का गौ माता की सेवा, पशुधन के संरक्षण और संवर्धन में उत्कृष्ठ योगदान है। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने समाज की मांग पर सैद्धांतिक सहमति देते हुए कहा है कि समाज के विकास में जो भी कठिनाईयां आएगी उन्हें आने वाले समय में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने समाज के प्रतिभावन समाजिक प्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्रीमती आशा संतोष यादव ने की। उन्होंने समाज के विकास के लिए मांगे भी रखी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीमा अगम अनंत, नगर पालिका अध्यक्ष श्री ऋषि शर्मा, कृषि उपज मंडी अध्यक्ष श्री नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष श्री चोवाराम साहू, नगर पालिका उपाध्यक्ष जमील खान, पार्षद श्री अशोक सिंह, नरेन्द्र देवांगन, मोहित महेश्वरी, श्री संजय लांझी, श्री नरेन्द्र देवांगन, श्री सुनील साहू, एल्डरमेन श्री कौशल कौशिक, दलजीत पाहुजा, समाज के श्री द्धारका यादव, श्री माखन यादव, श्री शुत्रुहन यादव, श्री धनीराम यादव, श्री रामेश्वर यादव, श्री शिव नारायण यादव, पार्षदगण, एल्डरमेन सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारीगण सहित अधिक संख्या में समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।